Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात सीआईए-2 की टीम ने आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग के मामले में काका राणा गैंग के बदमाशों को मुठभेड़ के बाद काबू किया। अभी LNJP अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी है। घटना करीब रात 12 बजे की है।Haryana News
जानकारी के अनुसार, CIA-2 को गुप्त सूचना मिली की शाहाबाद के रावा गांव के पास बाइक पर दो बदमाश घूम रहे हैं जिनके पास हथियार है। टीम ने तुरंत बराड़ो रोड पर स्थित गांव रावा की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रास्ते में पुलिया से पहले 2 संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगी। टीम ने उनको काबू कर शाहाबाद CHC पहुंचाया और वहां से उनको LNJP अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपियों की पहचान राहुल वर्मा निवासी शिव कॉलोनी रादौर और इमरान खान उर्फ मलिक उर्फ ताबिलाक निवासी गांव सांघीपुर जिला यमुनानगर के रूप में हुई। दोनों के पास से बिना सिम के मोबाइल और बाइक भी बरामद हुई।Haryana News
सेंटर पर फायरिंग के लिए हथियार और बाइक मुहैया कराई
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल के अनुसार 10 अप्रैल को शाहाबाद में आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वालों पर इन्होंने ही हथियार और बाइक मुहैया कराई थी। आरोपी सेंटर की रेकी भी करके गए थे। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।Haryana News












