Gurugram: मिलेनियम सिटी में मौत बनकर आई बारिश, करंट और डूबने से छह लोगों की हुई मौत

शहरों से आए लोगों को रातभर सड़कों पर ही जलभराव के कारण रात काटनी पड़ी। इन सभी परेशानियों के बावजूद मुख्य सड़कों पर रात में मदद के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं था। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी,रात में वह भी नदारद रहे। इसी लापरवाही के कारण छह लोगों की जान चली गई।

Gurugram News –  मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें करंट लगने और डूबने से छह लोगों की जान चली गई। शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से कई घरों में बिजली के तारों में करंट फैल गया, जबकि सड़कों पर कई फुट पानी जमा हो गया। आफत की बारिश के कारण रातभर लोगों को जाम में फंसने के साथ-साथ सड़कों पर अपनी गाड़ियों को छोड़कर घर लौटना पड़ा।

जबकि दूसरे शहरों से आए लोगों को रातभर सड़कों पर ही जलभराव के कारण रात काटनी पड़ी। इन सभी परेशानियों के बावजूद मुख्य सड़कों पर रात में मदद के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं था। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी,रात में वह भी नदारद रहे। इसी लापरवाही के कारण छह लोगों की जान चली गई।

Gurugram Rain
जलभराव में फंसी गाड़ियां

ग्राफीक्स डिजाइनर की मौत
निजी कंपनी में काम करने वाले ग्राफीक्स डिजाइनर रात में बाइक से घर जा रहा था। सेक्टर-49 के पास स्ट्रीट लाइट से निकल रहे तारों से करंट लग गया और 15 मिनट में युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जबकि मदद के लिए कोई भी नहीं आया। इस हादसे के बाद भी बिजली निगम के अधिकारियों ने सबक नहीं लिया और वहां पर करंट न आए ,उसको लेकर व्यवस्था नहीं की।

आज दो गोवंश की भी करंट लगने से मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-17/18 में जेनपेक्ट चौक के पास बिजली के पोल से करंट लगने से डिलीवरी ब्वॉय की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तरप्रदेश के पवन के रूप में हुई। वह देर रात को पराठे खाने के लिए रेहड़ी पर जा रहा था,तभी हादसे बिजली के पोल से टकरा गया और करंट लगने से झुलस गया। मृतक सुखराली में रहता था। सेक्टर-17/18 थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

बुधवार देर रात को अर्जुन नगर में 23 वर्षीय प्रशांत की करंट लगने से मौत हो गई। वह बाइक पर अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गुरुग्राम में आया था। उनके घर पर जाते वक्त लोहे के शटर के संपर्क में आने से करंट लगा और मौत हो गई।

इसके अलावा अरावली पहाड़ियों में एक दुखद घटना में 60 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। मृतक युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अरावली में बने एक झरने को देखने गए थे। एक युवक नहाने के लिए गहरे गड्ढे में उतर गया, जो अवैध खनन के कारण बना था। जब वह डूबने लगा, तो उसे बचाने के प्रयास में उसके दो साथी भी गड्ढे में कूद गए। दुर्भाग्यवश, पैर फिसलने के कारण वे तीनों डूब गए और मौत हो गई।

ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना ने एक बार फिर अवैध खनन से बने खतरनाक गड्ढों और उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!