Delhi NCR News

Noida वासियों को मिली बड़ी सौगात, नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बनेंगे दो नए अंडरपास, इन सेक्टरों और गांवों को मिलेगा लाभ

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं, वहीं अब जल्द ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास दो अंडरपास बनने जा रहे हैं

Advertisement
Advertisement

Noida-Greater Noida Expressway: दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं, वहीं अब जल्द ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास दो अंडरपास बनने जा रहे हैं, जिसके लिए 15 एजेंसियां ​​आगे आई हैं। सबसे पहले इन एजेंसियों की वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी। दो नए अंडरपास बनने से आसपास के कई सेक्टरों और गांवों को ट्रैफिक जाम और डायवर्जन से राहत मिलेगी, साथ ही दिल्ली समेत अन्य जगहों पर जाना भी आसान हो जाएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बनेंगे दो अंडरपास

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एक अंडरपास सेक्टर-128 और दूसरा-166 के पास बनने जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इन एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। यहां के लोगों को लगभग हर दिन ट्रैफिक जाम, डायवर्जन और जाम का सामना करना पड़ता है। माना जा रहा है कि इन दोनों अंडरपास से यातायात आसान हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इन दोनों अंडरपास का निर्माण ऐसी तकनीक से किया जाएगा जो खास तौर पर तेज और सुरक्षित निर्माण के लिए जानी जाती है। इस तकनीक को डायफ्राम तकनीक कहा जाता है। अगर कीमत की बात करें तो सेक्टर-128 में अंडरपास की लागत करीब 81 करोड़ रुपये हो सकती है।

इन सेक्टरों और गांवों को फायदा होने की उम्मीद

सुल्तानपुर गांव अंडरपास का निर्माण सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन के पास किया जाएगा और इससे विशटाउन, सुल्तानपुर और सेक्टर 128, 129, 105 और 108 में आने-जाने वालों को मदद मिलेगी। 700 मीटर लंबे इस अंडरपास की अनुमानित लागत 80 करोड़ रुपये है और अनुबंध मिलने के 18 महीने बाद इसे पूरा किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की योजना अगस्त 2025 तक दोनों अंडरपास पर काम शुरू करने और अगर सब कुछ तय समय के मुताबिक रहा तो 18 महीने में इन्हें पूरा करने की है। इस पूरी योजना से नोएडा के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना कहीं अधिक आसान और यातायात मुक्त हो जाएगा।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!