Haryana Weather: हरियाणा में कल कैसा रहेगा वेदर? यहाँ से चेक करें 14 जुलाई तक का वेदर फोरकास्ट
Weather Update: हरियाणा में मानसून के बादलों का बरसना जारी है। गुरुग्राम में भयंकर बारिश से हर कहीं पानी ही पानी हो गया है। रोज रोज की बारिश ने हरियाणा के तापमान को बिल्कुल गिरा दिया है। भयंकर गर्मी के छूमंतर होने से अब हरियाणा वाले राहत महसूस कर रहे हैं।

Haryana Weather: हरियाणा में मानसून के बादलों का बरसना जारी है। गुरुग्राम में भयंकर बारिश से हर कहीं पानी ही पानी हो गया है। रोज रोज की बारिश ने हरियाणा के तापमान को बिल्कुल गिरा दिया है। भयंकर गर्मी के छूमंतर होने से अब हरियाणा वाले राहत महसूस कर रहे हैं।
कल का वेदर
वहीं 11 जुलाई को तापमान में वृद्धि की संभावना है. दिन के समय, तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दिन मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. कल सिरसा हिसार समेत निकट के अन्य जिलों में बादल छाए रहने का अलर्ट जारी हुआ है. दोपहर बाद सिरसा भिवानी रोहतक हिसार जिलों में बारिश हो सकती है.
12 से 14 जुलाई तक का वेदर
IMD ने हरियाणा के कई हिस्सों में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हरियाणा में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
12 जुलाई को प्रदेश में गरज-चमक और आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. 13 जुलाई और 14 जुलाई को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम ठंडा रहेगा. कुल मिलाकर अगले 4 दिन तक मौसम मिला जुला रहने वाला है. Haryana Weather












