Gurugram Metro Update: गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार का कार्य जमीनी स्तर पर शुरू, ट्रैफिक प्लान तैयार

 Gurugram Metro Update:  गुरुग्राम में साइबर सिटी में एक मई से Metro के विस्तार का कार्य जमीनी स्तर पर शुरू हो जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम Metro रेल लिमिटेड ने तैयारी कर ली है। जमीनी स्तर पर काम शुरू करने से पहले के कार्य पूरे कर लिए गए हैं। जहां पर भी कार्य चलेगा वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस से तालमेल बैठाया गया है। Gurugram Metro Update

पुलिस वैकल्पिक रूटों के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। इलाके में पुलिस की सक्रियता भी बढ़ाई जाएगी। चार साल के भीतर प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। किन-किन इलाकों से होकर कॉरिडोर गुजरेगा, आने वाले समय में और किन इलाकों तक कॉरिडोर का विस्तार होगा, प्रोजेक्ट के ऊपर कितना खर्च होगा, कितने स्टेशन बनाए जाएंगे, कितना लंबा कॉरिडोर होगा सहित कई सवालों को लेकर प्रस्तुत है दैनिक जागरण के मुख्य संवाददाता आदित्य राज की रिपोर्ट… Gurugram Metro Update

एक नजर में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट
मिलेनियम सिटी सेंटर से होते हुए साइबर सिटी तक विकसित किया जाएगा
हरियाणा सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से निर्माण पर खर्च करेंगी
नए कॉरिडोरपर कुल आठ मेट्रो स्टेशन माडल स्टेशन होंगे
नया मेट्रो नेटवर्क संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण सिग्नलिंग सिस्टम पर चलेगा
शुरुआत में मेट्रो में कोचों की संख्या तीन होगी, बाद में छह संख्या की जाएगी

गुरुग्राम पुलिस का ट्रैफिक प्लान तैयार
Metro विस्तार को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। जहां पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी वहां पर तीन से चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जाम की स्थिति पैदा होने पर तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। दरअसल पुराने गुरुग्राम इलाके में ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है। Gurugram Metro Update
अधिकतर सड़कों पर 24 घंटे ट्रैफिक का दबाव रहता है। इसे देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। हीरो होंडा चौक से लेकर रेलवे स्टेशन के नजदीक तक सबसे अधिक ट्रैफिक का दबाव है। सेक्टर-34, सेक्टर-37, बसई एवं कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित कई रिहायशी इलाके हीरो होंडा चौक से रेलवे स्टेशन के बीच में आते हैं। इसे देखते हुए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने गुरुग्राम पुलिस को ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा था Gurugram Metro Update

इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन
नए कॉरिडोरपर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे सेक्टर-45 होगा। इसके बाद साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर हब के नजदीक स्टेशन होगा। बाद में पालम विहार इलाके से दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन तक विस्तार किया जाएगा। यही नहीं, सेक्टर-37डी में विकसित होने वाली ग्लोबल सिटी तक मेट्रो का विस्तार प्रस्तावित है। Gurugram Metro Update

रिंगमेन सिस्टम की दिखाई देगा कॉरिडोर
पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के बाद पूरा कॉरिडोररिंगमेन सिस्टम की तरह दिखाई देगा। इससे लाभ यह होगा कि किसी भी इलाके के लोग किसी स्टेशन जा-आ सकेंगे। विस्तार से सीधे तौर पर 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। पुराने गुरुग्राम में एचएमआरटीसी कॉरिडोरविकसित करने के साथ उसका संचालन भी करेगी। Gurugram Metro Update

प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शुरुआत में 35 मेट्रो का संचालन नए कॉरिडोरपर किया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो की संख्या बढ़ाई जाएगी। चार से साढ़े चार मिनट के अंतराल पर मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो की सुविधा नए गुरुग्राम के इलाके तक ही है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के केवल पांच स्टेशन गुरुग्राम इलाके हैं। Gurugram Metro Update

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!