Haryana News: हरियाणा के इन 5 कॉलेजों में नए कोर्स, 6 जून तक जमा होंगे आवेदन
Haryana News: हिसार में उच्चतर शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक सत्र में 5 राजकीय कॉलेजों में 9 नए सिलेब्स शुरु किए है। नए कोर्स मिलने से जिले के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों या राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी।

Haryana News: हिसार में उच्चतर शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक सत्र में 5 राजकीय कॉलेजों में 9 नए सिलेब्स शुरु किए है। नए कोर्स मिलने से जिले के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों या राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
राजकीय पीजी कॉलेज हिसार के प्राचार्य विवेक सैनी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक और अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्तर पर नए कोर्स शुरु किए गए हैं। स्नातक कोर्स के लिए स्टूडेंट अभी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि पोस्टग्रेजुएट कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया अभी शुरु नहीं हुई है। स्टूडेंट 6 जून तक ऑनलॉइन पोर्टल के माध्यम से एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।

राजकीय कॉलेज बरवाला, पीजी कॉलेज हिसार और महिला कॉलेज में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें प्रत्येक कॉलेज में 40-40 सीटें उपलब्ध होंगी। यह पहला अवसर है जब हिसार के इन तीन सरकारी कॉलेजों में BBA कोर्स की शुरुआत की जा रही है।
कॉलेजवार नए पाठ्यक्रम:
राजकीय कॉलेज आदमपुर- एमकॉम, मास्टर ऑफ आर्ट (डिफेन्स एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज)
राजकीय कॉलेज बरवाला- बीबीए
राजकीय कॉलेज नारनौंद- पीजीडीसीए
राजकीय कॉलेज हिसार-एमए (सोशियोलॉजी), बीबीए, बीएससी (फिजिक्स)
राजकीय महिला कॉलेज हिसार- बीबीए, बीए (इकोनॉमिक्स)
प्राचार्य ने बताया कि बीबीए कोर्स विद्यार्थियों को व्यवसाय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं जैसे लेखा, वित्त, विपणन, मानव संसाधन और संचालन में विशेषज्ञता प्रदान करेगा। इन नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत से क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा।










