हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, आज फरीदाबाद में होगा खिलाड़ियों का चयन ट्रायल, राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
हरियाणा खेल विभाग की ओर से राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (पुरुष-महिला वर्ग) का आयोजन आगामी 27 जून से 29 जून 2025 तक पंचकूला में होगा

Haryana News: हरियाणा खेल विभाग की ओर से राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (पुरुष-महिला वर्ग) का आयोजन आगामी 27 जून से 29 जून 2025 तक पंचकूला में होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फरीदाबाद जिले के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा. यह जानकारी जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने दी.
बॉक्सिंग खेल केंद्र में ट्रायल

जिला खेल अधिकारी बताया कि ट्रायल का आयोजन 18 जून को प्रातः 06:00 बजे सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में स्थित बॉक्सिंग खेल केंद्र पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रायल में विभागीय प्रशिक्षण केंद्रों, निजी प्रशिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, विश्वविद्यालय के खिलाड़ी और कर्मचारी वर्ग के इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
ट्रायल के लिए वजन श्रेणियांः
वरिष्ठ महिला वर्ग: 45-48, 51, 54, 57, 60, 65, 70, 75, 80, 80+ किग्रा
वरिष्ठ पुरुष वर्ग: 47-50, 55, 60, 65, 70, 75, 80, 85, 90, 90+ किग्रा

ये दस्तावेज है जरूरीः
जिला खेल अधिकारी ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपने जिला से संबंधित प्रमाण-पत्रों को साथ लाना अनिवार्य होगा, जिनमें रिहायशी प्रमाण पत्र के साथ-साथ बिजली का बिल / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / बैंक खाता की प्रति शामिल है. अगर फिर भी किसी को कोई समस्या आती है तो कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में संपर्क करें.











