Railway News: इस बार गर्मी की छुट्टियाँ देहरादून की वादियों में मनाने की योजना है? तो जान तो दिल्ली से देहरादून जानें वाली ट्रेनों का शेड्यूल
Delhi To Dehradun train: जो लोग घूमने के शौकीन हैं उनके लिए खुशखबरी है। अब वादियों में घूमने का सफर सुहाना करने के लिए रेलवे ने तोहफा दिया है। अगर आप भी देहरादून की वादियों का नजारा लेना चाहते हैं तो यह जान लीजिए की दिल्ली रेलवे स्टेशन से कितनी ट्रेनें चल रही हैं व उनका टाइम टेबल क्या है।

Railway News: जो लोग घूमने के शौकीन हैं उनके लिए खुशखबरी है। अब वादियों में घूमने का सफर सुहाना करने के लिए रेलवे ने तोहफा दिया है। अगर आप भी देहरादून की वादियों का नजारा लेना चाहते हैं तो यह जान लीजिए की दिल्ली रेलवे स्टेशन से कितनी ट्रेनें चल रही हैं व उनका टाइम टेबल क्या है।
नई दिल्ली से देहरादून पहुंचने के लिए आपको करीब 302 किमी की दूरी तय करनी होगी। नई दिल्ली और देहरादून के बीच सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (22457) है, जिसका प्रस्थान समय 17.50 है। खास बात यह है कि यह ट्रेन 302 किमी की दूरी 04.45 घंटे में तय करती है।
हर दिन 5 या 6 ट्रेनें नई दिल्ली और देहरादून के बीच ट्रेन चलती है। नई दिल्ली और देहरादून के बीच पहली ट्रेन देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (12017) है, जिसका प्रस्थान समय 06.45 है। ट्रेन रोजाना चलती है।
नई दिल्ली से आखिरी ट्रेन की बात करें तो नई दिल्ली और देहरादून के बीच आखिरी ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस (12401) है, जिसका प्रस्थान समय रात 11.50 बजे है। ट्रेन भी रोजाना चलती है।

इसके अलावा एक उत्तरांचल एक्सप्रेस ट्रेन 19565 भी है जो दिल्ली से सुबह 11 बजे रवाना होती है और 8 घंटे 5 मिनट में देहरादून पहुँचती है। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में देहरादून जाने की सोच रहे हैं तो आपकी यात्रा सुहानी होना लाजमी है।











