Gold Silver Price Hike : सोने हो गया और महंगा, चांदी ने भी लगाई लंबी छलांग, जाने अपने शहर के रेट

Gold Silver Price Hike : सोमवार को बाजार खुलते ही देश में एक बार फिर से सोने के दामों में उछाल देखने को मिला है तो वहीं चांदी ने अपने दामों में बढोतरी दर्ज कराई है । पिछले सप्ताह अचानक सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन सोमवार को सर्राफा बाजार खुलते ही दोनों के दामों में तेज़ी देखी गई है ।
पिछले साल 2025 में जिस तरह से सोने चांदी ने अपनी तेज़ी बरकरार रखी ठीक उसी तरह इस साल की शुरुआत भी सोने चांदी की ऐसी ही हो रही है । सोने चांदी साल की शुरुआत होते ही अपना रंग दिखाना शुरु कर रहे हैं । goodreturns के मुताबिक सोने के दामों में शनिवार के मुकाबले सोमवार को 2 हज़ार रुपए से ज्यादा दाम में बढोतरी हो चुकी है ।
वहीं चांदी के दामों में भी प्रति किलोग्राम 7,000 रुपए की बढोतरी दर्ज की गई है । चांदी एक बार फिर से 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है । सोमवार को देश में सोने के दाम 1,37,990 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं । वहीं चांदी के दाम 2,48,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं ।
goodreturns के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में सोने का भाव 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,799 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,650 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹10,351 प्रति ग्राम है।

मुंबई में आज सोने का भाव 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,740 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,595 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹10,305 प्रति ग्राम है।
कोलकाता में आज सोने का भाव 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,740 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,595 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹10,305 प्रति ग्राम है।

चेन्नई में आज सोने का भाव 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,833 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,680 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹10,575 प्रति ग्राम है।
बैंगलुरु में 5 जनवरी को सोने का भाव 24 कैरेट सोने के लिए ₹13,740 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹12,595 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹10,305 प्रति ग्राम है।

NOTE :- सोने चांदी के दाम GST और मेकिंग चार्ज के हिसाब से शहरों में अलग अलग हो सकते हैं ।











