Gurugram Nagar Nigam की टीमों ने अवैध कब्ज़ाधारियों पर लिया एक्शन, रेहड़ियां-खोखे ज़ब्त
गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मिशन अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम में यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा । उन्होंने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थालों पर इस प्रकार का अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

Gurugram Nagar Nigam – साईबर सिटी गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सोमवार को नगर निगम के द्वारा गुरुग्राम शहर को सुव्यवस्थित, सुरक्षित बनाने के लिए कई जगह कार्रवाई की गई । नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनजमेंट टीमें प्रतिदिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सड़कों, फुटपाथों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों से रेहड़ी-पटरी,खोखे हटाकर इन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटी हुई हैं ।


सोमवार को टीमों ने सेक्टर-39, हाउसिंग बोर्ड झाड़सा, सेक्टर-38, सेक्टर-37सी, हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्धज चौक तक कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई की । इस अभियान के दौरान सड़कों व फुटपाथों पर लगाई गई अवैध रूप से रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे तथा अन्य प्रकार के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया । अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में करावाई के दौरान अवैध रूप से बनी रेहड़ी-पटरी, खोखे का सामान भी जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई ।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और टीमों को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर यह भी सुनिश्चित किया कि पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न आए । अतिक्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी निगम की इस पहल का समर्थन किया । शहर की व्यवस्था को सुधारने में यह अच्छा कदम है ।
गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मिशन अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम में यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा । उन्होंने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थालों पर इस प्रकार का अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।












