Wrong Side Driving : कुक की एक महीने बाद हुई मौत, गलत दिशा में आई कार ने मारी थी टक्कर

Wrong Side Driving : गुरुग्राम में हिट एंड रन का मामला सामने आया है । इसमें गलत दिशा में आ रहीं तेज रफ्तार SUV की टक्कर से कुक चंद्र प्रकाश की एक महीने बाद मौत हो गई है । परिवार वालों की शिकायत देनें पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दि ।

दरअसल, यह हादसा  6 दिसंबर की रात करीब 1.30 बजे हुआ था । मृतक चंद्र प्रकाश उस समय एक शादी समारोह से लौट रहा था । चंद्र प्रकाश शादी में कैटरिंग का काम करता था । खाना बनाते समय मृतक चंद्र प्रकाश को सूचना मिली कि उनके कैटरिंग के सामान से भरा ऑटो रिक्शा रास्ते में खराब हो गया है ।

सूचना मिलते ही चंद्र प्रकाश अपने साथियों के साथ  मौके पर पहुंचा । गुरूग्राम पुलिस ने बताया  कि जिस समय चंद्र प्रकाश और उनके साथी ऑटो रिक्शा के पास खड़े होकर उसकी मरम्म्त करवा रहे थे । इसी समय गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही SUV ने जोर से टक्कर मारकर फरार हो गया ।

हादसे में चंद्र प्रकाश सहित चार लोग घायल हो गये इनमें जोगेंद्र, योगेंद्र, और विशाल भी गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

जिनमें से तीन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई । चंद्र प्रकाश की हालत गंभीर होने के वजह से चंद्र प्रकाश को निजी अस्पताल में भर्ती कर कराया गया,जंहा पर लगातार क्रिटिकल केयर में रहे । उनका इलाज चल रहा था ।

इलाज के दौरान शुक्रवार को चंद्र प्रकाश की मौत हो गई । गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है । गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास दुर्घटाग्रस्त गाड़ी का नंबर मौजूद है । आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा ।

 

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!