Millennium City Centre से एम्स बाढ़सा तक दौड़ेगी City Bus, सड़क दुरुस्त होते ही शुरू होगा नया रूट
जीएमसीबीएल ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और पीडब्ल्यूडी से गांव धनकोट के समीप मुख्य सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आग्रह किया है, जिसके बाद बस सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।

City Bus : कैंसर मरीजों और आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करते हुए, गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से एम्स, बाढ़सा तक सिटी बस चलाने के लिए नया रूट तैयार कर लिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है, क्योंकि अभी तक एनसीआर से इलाज के लिए एम्स जाने वाले कैंसर मरीजों को मेट्रो से उतरकर कई बार ऑटो और बस बदलनी पड़ती थी।
जीएमसीबीएल ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और पीडब्ल्यूडी से गांव धनकोट के समीप मुख्य सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आग्रह किया है, जिसके बाद बस सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।

जीएमसीबीएल द्वारा तैयार किए गए रूट के अनुसार, सिटी बस मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से रवाना होगी और बस स्टैंड होते हुए रेलवे रोड से सेक्टर-4-7 चौक पहुंचेगी। यहाँ से यह सेक्टर-9-9ए रोड, बसई चौक, और द्वारका एक्सप्रेसवे के अंडरपास से होते हुए सेक्टर-102-102ए की मुख्य सड़क पर जाएगी। इसके बाद यह ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे से गांव धनकोट के समीप बाबा श्याम चौक होते हुए सीधे एम्स, बाढ़सा पहुंचेगी।
इस सीधी बस सेवा से उन कैंसर पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, जो एनसीआर के विभिन्न शहरों से मेट्रो के माध्यम से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुंचते हैं। उन्हें अब बस अड्डे से शेयरिंग ऑटो और अन्य साधनों से महंगे और थकाऊ सफर की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। यह नई सेवा गुरुग्राम, रेवाड़ी और एनसीआर के मरीजों के लिए परिवहन की एक सस्ती और सीधी व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।










