Gurugram News

Gurugram: मानेसर में जलभराव से निपटने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी,जेई-एसडीओ के फोन नंबर जारी

निगम अधिकारियों द्वारा निगम क्षेत्र में ज्यादा जलभराव होने वाले जगहों को भी चिन्हित किया गया है। अधिकारी व कर्मचारी तय समय में जलभराव की पर काबू पाने का प्रयास करेंगें।

Gurugram News Network – मानसून में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम मानेसर की ओर से इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। नगर निगम क्षेत्र में मानसून के दौरान कहीं पर भी जलभराव से समस्या होती है तो जेई व एसडीओ को फोन कर सूचित किया जा सकता है।

निगम अधिकारियों द्वारा निगम क्षेत्र में ज्यादा जलभराव होने वाले जगहों को भी चिन्हित किया गया है। अधिकारी व कर्मचारी तय समय में जलभराव की पर काबू पाने का प्रयास करेंगें।

मानेसर नगर निगम के गांव गढ़ी के साढ़राणा चैक पर जेई हितेश जिनका मोबाइल नंबर 9540950714, गांव नखड़ौला में रामपुरा चैक के पास होने वाले जलभराव के लिए जेई दिपेश 9996333610, गांव मेवका में जीएलएस सोसाइटी के पास जेई विकास कुमार 9050293812, गांव हरसरू में पावर हाउस के पिछे होने वाले जलभराव क्षेत्र में जेई देवेंद्र कुमार 9053415035, गांव बढ़ा में सरकारी स्कूल के पास जेई अजय 8168987776, गांव नवादा में सतीश पाषर्द के कार्यालय के नजदीक जेई साहिल 8684803597 के मोबाइल नंबर पर ग्रामीण जलभराव की शिकायत कर सकते है।

इन इलाकों में एसडीओ अनिल कुमार जिनका मोबाइल नंबर 8527250002 है,जेई के कामों की निगरानी करेंगें। इसी तरह गांव मानेसर के आईएमटी चैक अंडरपास व भीष्म मंदिर अंडरपास के आसपास होने वाले जलभराव के लिए जेई आसिफ खान 7988020436, गांव सिकंदरपुर बढ़ा सरकारी स्कूल के पास जेई अजय 8168987776, गांव कासन से खोह जाने वाले रास्ते पर जेई पुनित कुमार 8571890835 पर फोन करके निगम क्षेत्रवासी जलभराव की स्थिति से अवगत करवा सकते हैं। इन इलाकों में जेई के कामों की निगरानी एसडीओ अमन राठी 9729784950 करेंगें।

गांव फाजिलवास, कांकरौला में जेई हितेश 9540950714, गांव रामपुर के एमईटी हाॅस्पिटल के पास, रामपुरा चैक से नौरंगपुर रोड़, नखड़ौला सरकारी स्कूल के पास और गांव नखड़ौला में आरा मशीन के पास जेई दिपेश 9996333610, गांव मेवका में स्टेडियम पार्क, जय सिंह के घर के पास, कपिल के घर के पास व वजीरपुर में शमशान घाट, रिलाइंस पंप व बस स्टैंड के पास होने वाले जलभराव से निपटने के लिए जेई विकास कुमार 9050293812, गांव हयातपुर में जेई गौरव कुमार 8968322216, गांव फाजिलवास सरपंच के घर के पास , गांव नैनवाल में एसटीपी के पास, मुंशी की ढाणी, फाजिलवास की मुख्य सड़क व कुकड़ौला अंडरपास के पास जेई पवन कुमार 9813385739 को जलभराव की स्थिति से निपटने की जिम्मेदारी दी गई है।

गांव हरसरू में जेई देवेंद्र कुमार, गांव बढ़ा में जेई अजय, गांव नवादा में जेई साहिल, नाहरपुर कासन में जेई आसिफ खान, सिकंदरपुर बढ़ा में जेई अजय, गांव नौरंगपुर और बार गुर्जर में जेई पारस पराशर और गांव कासन में जेई पुनित कुमार की जिम्मेदारी तय की गई है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!