हरियाणा में हाईवे के बीचो-बीच क्यों बन रहा घर, बिना अधिग्रहण-मुआवजे के बनाई थी हिसार रोड, अब मालिक ने जीता कोर्ट केस
तोशाम-हिसार मुख्य स्टेट हाईवे अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में बनाया गया था। बुधवार को प्रशासन के सामने तोशाम एसडीएम आवास पर अवैध कब्जे को हटाकर उसके मालिक राजेंद्र जैन को कब्जा दिलाया गया।

Haryana News: तोशाम-हिसार मुख्य स्टेट हाईवे अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में बनाया गया था। बुधवार को प्रशासन के सामने तोशाम एसडीएम आवास पर अवैध कब्जे को हटाकर उसके मालिक राजेंद्र जैन को कब्जा दिलाया गया।
भूमि मालिक राजेंद्र जैन ने सड़क के बीचोंबीच नींव खोदकर दीवार बना दी। इससे अब मार्ग बंद हो गया है। करीब 105 गज जमीन पर कब्जा हो चुका है। सड़क बंद होने की स्थिति में हिसार जाने वाले रास्तों को हांसी रोड से खाली करवाया गया।
अब इस जगह से थोड़ी दूरी पर सड़क बनाई जाएगी। उसके बाद ही तोशाम-हिसार मार्ग को फिर से शुरू किया जा सकेगा। करीब चार साल पहले राजेंद्र जैन ने तोशाम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनकी तीन खेवटों (1437, 1438, 1442) की जमीन पर लोक निर्माण विभाग ने कब्जा कर लिया है।
करीब डेढ़ साल पहले कोर्ट ने राजेंद्र जैन के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसे बाद में विभाग ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बावजूद करीब एक माह पहले कोर्ट ने कब्जे के आदेश जारी कर दिए और बुधवार 18 जून को राजस्व विभाग की मौजूदगी में कब्जे की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जमीन पर कब्जा लेते हुए जमीन के मालिक राजेंद्र जैन ने सड़क के बीचों-बीच नींव खोदकर अपने 105 गज के प्लाट पर तारबंदी कर दी। कब्जे की कार्रवाई और बीच सड़क खुदाई के कारण तोशाम-हिसार मुख्य मार्ग बाधित रहा और वाहनों को वैकल्पिक हांसी मार्ग से निकाला गया। लोक निर्माण विभाग अब सड़क को पास की वैकल्पिक भूमि पर स्थानांतरित करेगा। एसडीएम अश्विर नैन ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की गई है।










