Liveable Gurugram : स्वच्छ हवा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे गुरुग्राम के नागरिक

Liveable Gurugram : स्वच्छ हवा और रहने योग्य शहर की मांग को लेकर गुरुग्राम में नागरिकों का जनआंदोलन लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह #LiveableGurgaon अभियान के तहत गैलेरिया मार्केट से हैमिल्टन रोड तक साइक्लोथॉन और वॉकाथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह नागरिक-नेतृत्व वाला कार्यक्रम Gurugram Residents Against Pollution (GRAP) द्वारा आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी सरिन ने किया। इस जनआंदोलन की शुरुआत 31 दिसंबर 2025 को गौरी सरिन द्वारा शुरू किए गए विरोध उपवास से हुई थी।

शहर के हर वर्ग की भागीदारी

इस साइक्लोथॉन-वॉकाथॉन में केंद्रीय विहार, सनसिटी, सेक्टर-62, रिजवुड, ला लगून, सेक्टर-70, सेक्टर-4, सेक्टर-7 और डीएलएफ फेज-1 से 5 तक के क्षेत्रों से आए बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, साइकिल चालक और पेशेवर लोग शामिल हुए। (Cyclothon Walkathon)

प्रतिभागियों ने धूल-मुक्त सड़कों, सुरक्षित पैदल मार्गों, साइकिल ट्रैकों, मजबूत सार्वजनिक परिवहन और बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। (Liveable Gurugram)

6 किमी और 3 किमी साइक्लोथॉन, 2 किमी वॉकाथॉन

कार्यक्रम के तहत 6 किमी और 3 किमी की साइक्लोथॉन तथा 2 किमी की वॉकाथॉन आयोजित की गई। ठंड के बावजूद प्रतिभागी पोस्टर-बैनर लेकर निर्धारित मार्ग पर शांतिपूर्ण मार्च करते नजर आए। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह नागरिकों द्वारा संचालित था और इसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिक या कॉर्पोरेट प्रायोजन नहीं था।

स्वास्थ्य और प्रदूषण पर जागरूकता

Max Hospital Gurugram की मेडिकल टीम ने वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. नीरज गुप्ता के साथ वायु प्रदूषण और फेफड़ों के स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। उन्होंने बताया कि खराब हवा का असर शरीर के हर अंग पर पड़ रहा है और बच्चों में भी गंभीर फेफड़ों की बीमारियां सामने आ रही हैं। मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई।

जीएमडीए-एमसीजी से संवाद

कार्यक्रम के अंत में Gurugram Metropolitan Development Authority (GMDA) के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा पहुंचे और नागरिकों से सीधे संवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर की तीन मॉडल सड़कें 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह तैयार कर दी जाएंगी।

गौरी सरिन ने बताया कि आंदोलन के बाद Municipal Corporation of Gurugram (MCG) और जीएमडीए द्वारा कई सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए कदम उठाए गए हैं और Commission for Air Quality Management (CAQM) में दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई हुई है।

नागरिकों की आवाज

गौरी सरिन ने कहा कि यह सिर्फ एक फिटनेस इवेंट नहीं, बल्कि स्वच्छ हवा में सांस लेने के हमारे अधिकार की आवाज़ है। नागरिक अब जवाबदेह शहरी शासन चाहते हैं।

वहीं प्रभात भारद्वाज ने कहा कि रोज़ साइकिल चलाते हुए उन्होंने प्रदूषित हवा का असर खुद महसूस किया है और यह आंदोलन आने वाली पीढ़ियों के स्वस्थ भविष्य के लिए जरूरी है।

स्वच्छ हवा की शपथ और याचिका

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छ हवा और टिकाऊ जीवनशैली की शपथ ली। साथ ही “ब्रिदेबल गुरुग्राम 2026 विज़न” को लागू करने की मांग वाली याचिका पर हस्ताक्षर किए गए। याचिका में धूल-मुक्त सड़कें, पैदल-साइकिल योग्य शहर, कड़े प्रदूषण नियंत्रण, शून्य कचरा प्रबंधन और पारदर्शी शासन की मांग की गई है।

GRAP की कोर टीम सदस्य प्रीति दरबारी के अनुसार, संगठन से जुड़े स्वयंसेवकों की संख्या अब 1,000 तक पहुंच चुकी है, जो नागरिकों की बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।

सुरक्षित और सफल आयोजन

कार्यक्रम का संचालन GRAP की कोर टीम, स्वयंसेवकों, ट्रैफिक मार्शलों और पुलिस के सहयोग से सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संपन्न हुआ। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!