Encounter In Gurugram : दनादन गोलियां चलाकर आतंक फैलाने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, ASI की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली

गिरफ्तार आरोपियों को लेकर हथियार बरामद करने गई थी पुलिस, छिपाए गए हथियार से अचानक कर दिए फायर ।

Encounter In Gurugram : गुरुग्राम में चार जगहों पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का बीती रात गुरुग्राम पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में घायल हो गए । गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को तीन बदमाशों को चार अलग अलग जगहों पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था । जांच के लिए जब पुलिस टीम तीनों बदमाशों को बहरामपुर इलाके में ले गई तो बदमाशों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरा आरोपी गिरने की वजह से चोटिल हो गया ।

पहाड़ी रास्ते में हुआ एनकाउंटर

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने घामडोज़ टोल और कादरपुर में चार जगहों पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाश विनय, बॉबी और पवन को गिरफ्तार किया था । तीनों आरोपियों ने गुरुवार की रात घामडोज टोल पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था उसके बाद इन्होनें कादरपुर में जाकर आपसी रंजिश के चलते ये घर के सामने हवाई फायर किए थे ।

सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था । आरोपियों से वारदास में इस्तेमाल काली स्कॉर्पियो और हथियार बरामद करने के लिए तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था । शुक्रवार रात गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को लेकर हथियार बरामद करने के लिए बहरामपुर इलाके के पहाड़ी रास्ते पर लेकर गई थी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब आरोपी विनय से हथियार बरामद करने के लिए ले जाया गया तो उसने पहाड़ी इलाके मे छिपाई अपने लोडेड हथियार से पुलिस टीम पऱ फायरिंग कर दी ।

आरोपी विनय द्वारा चलाई गई गोली पुलिस टीम में शामिल ASI मनमोहन की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी । इस हमले में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए । जवाबी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस की टीम ने भी आरोपी पर गोली चलाई जो कि आरोपी विनय के पैर में लगी । जिससे वो घायल हो गया । आरोपी विनय के साथ दूसरा आरोपी बॉबी ने भी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की जिसमें वो गिर गया और उसके भी पैर में चोट लग गई ।

आरोपियों को अस्पताल पहुंचाया

फायरिंग करने वाले बदमाशों के हाल्फ एनकाउंटर के बाद दोनों घायल आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीसरा आरोपी पवन अभी पुलिस रिमांड पर ही है । पुलिस ने तीनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!