The Theka Wine Shop : 10 करोड़ की अवैध विदेशी शराब मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठेका मैनेजर गिरफ्तार, कईयों पर तलवार लटकी !

The Theka : गुरुग्राम में सिग्नेचर टॉवर के पास बने दी ठेका वाइन शॉप पर छापे के दौरान मिली करोड़ो रुपए की अवैध विदेशी शराब मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपना काम करना शुरु कर दिया है । ठेके से लगभग 42000 अवैध विदेशी शराब की बोतलें मिलने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने ठेके के मैनेजर को गिरफ्तार किया है । इससे पहले आबकारी विभाग ने मामले में संबंधित इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया था ।
गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

9 दिसंबर को करीब 2:50 बजे आबकारी विभाग को सूचना मिली कि सिग्नेचर टॉवर में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप संग्रहित है। सूचना की पुष्टि के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और एक विशेष टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की गई।
3,921 पेटियाँ और 176 बोतलें इम्पोर्टेड शराब बरामद
टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दो अलग-अलग कमरों से कुल 3,921 पेटियाँ और 176 बोतलें विदेशी शराब (लगभग 42,00 बोतल, संभावित कीमत 10 करोड़ रुपए) बरामद हुईं। सभी शराब बिना कानूनी होलोग्राम और बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स के पाई गई, जिससे यह स्पष्ट है कि इन्हें अवैध रूप से इक्कट्ठा किया गया था ।
42,000 अवैध शराब की बोतले जब्त करने के बाद थाना सेक्टर-40 पुलिस को सौंप दी गई, जिसके आधार पर एक्साइज एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मैनेजर गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस के ACP ईस्ट अमित भाटिया की निगरानी में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की एक विशेष जांच टीम बनाई गई । टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 दिसंबर को अजय (उम्र 26), निवासी नाधौरी, फतेहाबाद को सिलोखरा से गिरफ्तार किया।
अजय वाइन-शॉप में मैनेजर के रूप में कार्यरत था और उसकी देखरेख में ही अवैध विदेशी शराब स्टोर की गई थी।
पुलिस रिमांड पर होगी गहन पूछताछ
आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब कहां से लाई गई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं । पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान शराब की सप्लाई चैन और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की जाएगी।
फंस सकती है बड़ी मछलियां !
गुरुग्राम में पकड़ी गई अवैध विदेशी शराब की खेप पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई है । जिस तरह से अवैध शराब बेचने का ये खेल चल रहा था उससे एक बात साफ हो गई है कि अब इस मामले में बड़ी बड़ी मछलियां फंसेगी । बिना वैट, टैक्स और होलोग्राम की इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब गुरुग्राम तक कैसे पहुंची ये अभी भी सवाल बना हुआ है । लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं । ऐसे में अंदेशा है कि इस अवैध शराब के खेल में और भी कई अधिकारी शामिल हो सकते हैं ।
जांच जारी
इस मामले में ठेके के लाइसेंस धारी के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है । पुलिस और आबकारी विभाग इस केस को एक बड़े अवैध शराब रैकेट से जुड़ा मान रहे हैं । मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।













