IND Vs SA 2nd T20 : दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, दूसरे T20 में भारत की 51 रनों से करारी हार

IND Vs SA 2nd T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 51 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम ने मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्ले से बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
213 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने ढह गई भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शुभमन गिल शून्य पर आउट हुए, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा भी फ्लॉप रहे।
एक समय भारतीय टीम 20 ओवर का खेल भी पूरा नहीं कर पाई और 19.1 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर हो गई।
तिलक वर्मा का संघर्ष भरा अर्धशतक भी न बचा पाया टीम
भारतीय पारी की एकमात्र सकारात्मक बात तिलक वर्मा का शानदार अर्धशतक रहा।
उन्होंने:
34 गेंदों में 62 रन
2 चौके और 5 छक्के लगाए
लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का सहयोग न मिलने के कारण वे टीम को लक्ष्य तक नहीं ले जा सके।

अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का दबदबा, भारत के सभी 10 विकेट पेसर्स के नाम
दक्षिण अफ्रीका की जीत का सबसे बड़ा कारक रहा उनका बॉलिंग अटैक।
ओटनेल बार्टमैन – 4 ओवर, 24 रन, 4 विकेट
लुंगी एनगिडी – 2 विकेट
मार्को यानसन – 2 विकेट
लुथो सिपामला – 2 विकेट
चौंकाने वाली बात यह रही कि टी20 इंटरनेशनल में पहली बार भारतीय टीम के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।
इससे पहले भारत ने:
2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
2024 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ
अपने 9-9 विकेट पेसर्स को दिए थे।
दूसरी ओर, यह भी पहली बार हुआ है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने टी20I में किसी टीम के सभी 10 विकेट झटके।
तीसरा टी20 अब बनेगा ‘डिसाइडर’
भारत ने पहला टी20 मैच 101 रनों से जीता था, जबकि अफ्रीका ने दूसरा मैच 51 रनों से जीतकर वापसी की।
अब तीन मैचों की यह रोमांचक टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा।













