Sohna के दस हजार परिवारों को टैंकर से मिलेगी मुक्ति, पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी

Sohna इलाके में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है । इन इलाकों में रहने वाले लोगों अब पानी की किल्लत नहीं होगी । करीब दस हजार परिवारों के लिए बड़ी राहत है । सोहना की रिहायशी सोसायटियों और कालोनियों में करीब दस हजार परिवार रहते है । कई साल से टैंकर और भूजल पर निर्भर लोगों को अब नियमित पानी मिलने की उम्मीद जगी है ।

जनस्वास्थ्य विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से सोहना तक पाइपलाइन के जरिए पानी पंहुचाने की शार्ट-टर्म योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया है । अधिकारियों ने बताया कि अगले छह महीनों में तैयार सोसायटियों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचा दिया जाएगा ।

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की सोहना विकास योजना के तहत इलाके में 50 से अधिक रिहायशी सोसायटियों और कालोनियों को लाइसेंस दिए गए हैं । जिन सोयायटियों को पानी का लाइसेंस दिए गया है उनमें सेंट्रल पार्क फ्लावर वैली, सिग्नेचर ग्लोबल पार्क, गोदरेज नेचर प्लस, एलडिको एकोलेड और एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सहित 12 बड़ी सोसायटियां शामिल हैं । जहां करीब दस हजार परिवार रहते है ।

इस योजना के लिए जनस्वास्थय विभाग ने शार्ट-टर्म योजना पर 18 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा है, जबकि दीर्घकालिक योजना पर 268 करोड़ रुपये का खर्च होगा । शार्ट-टर्म व्यवस्था के तहत घामड़ोज में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बचे हुए 8.73 एमएलडी पानी को पाइपलाइन के माध्यम से सोसायटियों तक पहुंचाया जाएगा । ऐसा करने से नियामित जलापूर्ति होनें से अब टैंकरों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा जिससे भूजल दोहन पर रोक भी लगेगी ।

 

 

 

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!