ED ने विदेश में बैठे Most Wanted राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर की छापेमारी, करोड़ों की गाड़ियां और कैश ज़ब्त

गुरुग्राम प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली रैकेट का पर्दाफाश किया है । इस मामले में जांच करते हुए ED की टीम ने शुक्रवार और शनिवार को कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए लाखों रुपये की नकदी और करोड़ों रुपये की लग्जरी कारों को जब्त किया है ।
Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की । छापेमारी के दौरान उनके पूरे नेक्सस का खुलासा ईडी ने किया । राव इंद्रजीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स है । इस अकाउंट पर देश भर के प्रसिद्ध राजनीतिकार,अभिनेता और धार्मिक प्रवृति से जुड़े लोगों से मिलने के फोटो डाले हुए है । यह सब डालने का मकसन उनका खुद को प्रभावशाली दिखाना है ।

UAE से चल रहा था वसूली का डिजिटल साम्राज्य
ईडी जांच में सामने आया है कि हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी राव इंद्रजीत सिंह फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बैठकर भारत में अपना आपराधिक साम्राज्य चला रहा है । वह केवल शारीरिक बल का ही प्रयोग नहीं कर रहा था, बल्कि उसने कॉर्पोरेट घरानों और निजी फाइनेंसरों के बीच विवाद निपटाने के लिए एक बाकायदा वेबसाइट/डिजिटल पोर्टल बना रखा था । यह पोर्टल अवैध ऋण निपटान (Loan Settlement) का मुख्य केंद्र बन गया था।
ED, Gurugram Zonal Office has conducted search operations on 26.12.2025 & 27.12.2025 at ten locations in Delhi, Gurugram and Rohtak related to an ongoing money laundering case against Inderjit Singh Yadav, his accomplices, Apollo Green Energy Ltd and other associated… pic.twitter.com/qDOw9J86Fz
— ED (@dir_ed) December 29, 2025
कॉर्पोरेट घरानों और अंडरवर्ल्ड का खतरनाक गठजोड़
ED के अनुसार अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसे बड़े कॉर्पोरेट घराने झज्जर के निजी फाइनेंसरों से नकद में भारी कर्ज लेते थे । जब ये कर्ज विवाद में बदलते, तो राव इंद्रजीत सिंह एक एनफोर्सर के रूप में एंट्री करता । विदेशी अपराध सिंडिकेट और स्थानीय सशस्त्र गिरोहों की मदद से वह डरा-धमकाकर इन विवादों को सुलझाता था ।
मुख्य आरोप और खुलासे
इंद्रजीत सिंह पर इन निपटारो के बदले कॉर्पोरेट्स से सैकड़ों करोड़ रुपये का अवैध कमीशन कमाने का आरोप है । इसके अलावा करोड़ों की इस अवैध कमाई को लग्जरी कारों, बेनामी अचल संपत्तियों और भव्य जीवनशैली पर खर्च किया गया । राव इंद्रजीत सिंह करोड़ों की आय के बावजूद इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी कमाई को न्यूनतम दिखा कर गुमराह करने का भी आरोप है ।
जब्ती की बड़ी कार्रवाई
दो दिनों तक चले इस ‘सर्च ऑपरेशन’ में ED को बड़ी कामयाबी मिली है । इनमें पांच लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं । 17 लाख रुपये नकद और कई बैंक लॉकर सील किए गए । भारी मात्रा में डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, जो अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की पुष्टि करते हैं ।

15 से अधिक FIR दर्ज
राव इंद्रजीत सिंह पर पहले से ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, जबरन वसूली और अवैध जमीन कब्जे जैसे 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं । ED का कहना है कि वह ‘जेम रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट’ (Gems Tunes) के जरिए भी अपनी गतिविधियों को संचालित करता था । प्रवर्तन निदेशालय अब इस मामले में शामिल उन कॉर्पोरेट अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रहा है जिन्होंने अपराधियों के साथ मिलकर वित्तीय हेराफेरी की । मामले में आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारियां संभव हैं।
बॉलीवुड सिंगर पर हमले में आया था नाम
जुलाई 2025 में बॉलीवुड सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग मामले में राव इंद्रजीत सिंह का भी नाम आया था। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी गुरुग्राम पुलिस के द्वारा की गई थी। जबकि राव इंद्रजीत सिंह से इस मामले में पूछताछ अभी बाकी है।












