Horror Bedroom : ‘पति के साथ सोने में लगता है डर’ पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस तो सबके उड़ गए होश
यह मामला बिहार बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है । गुरूवार की रात महिला ने कॉल करके शिकायत दर्ज कराई कि मेरे पति मेरे साथ मारपीट करता है ।

Horror BedRoom : अक्सर पति-पत्नी के बीच की शिकायतों के किस्से सुनने को मिलते है, लेकिन बेतिया की एक खबर कुछ अलग ही अंदाज में समाने आई । वजह हैरान करने वाली है । महिला ने आधी रात को पुलिस को कॉल करके शिकायत दी कि पति के साथ सोने में मुझे डर लगता है । शिकायत सुन पुलिस महिला के घर पहुंची और बेडरूम की तलाशी करने लगी । बिस्तर के नीचे का मंजर देख कर पुलिस जवान दंग रह गया । बिस्तर के नीचे कट्टा रखा मिला ।
यह मामला बिहार बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है । गुरूवार की रात महिला ने कॉल करके शिकायत दर्ज कराई कि मेरे पति मेरे साथ मारपीट करता है । बिस्तर के नीचे कट्टा रखता है । मुझे डर है कि मेरे साथ कोई अनहोनी ना हो जाए । महिला की शिकायत पर पुलिस महिला के घर पहुंच गई । पुलिस ने घर की तलाशी कर बेड के गद्दे के नीचे से कट्टा बरामद कर पति को गिरफ्तार कर लिया ।
पत्नी सुनीता देवी ने बताया है कि मेरा पति रमेश पासवान हमेशा मेरे साथ मारपीट करने के साथ-साथ कट्टा दिखाकर धमकाता है । पत्नी ने ड़रते हुए 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी । शिकायत पर पुलिस ने घर से बेड के नीचे से कट्टा बरामद कर पति को गिरफ्तार कर लिया ।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पुलिस को 112 पर कॉल करके आरोपी की पत्नि ने सूचना दी थी । जिसमे पीड़िता ने बताया कि पति मारपीट करने के साथ-साथ कट्टा दिखाकर धमकता है ।

जांच के दौरान टीम को घर से मिले कट्टे को बरामद कर रमेश पासवान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जंहा से उसे जेल भेज दिया गया ।











