Team India T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, शुभमन गिल बाहर, ईशान की एंट्री

Team India T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का आज एलान कर दिया गया । भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया है। शुभमन गिल टीम का पार्ट नहीं होंगे । टीम में उप-कप्तान की कमान अक्षर पटेल सभालेगें।

15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा है। करीब 2 साल बाद ईशान टीम में वापसी कर रहे हैं । मुंबई में स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के हेडक्वार्टर में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर भी मौजूद रहे।

टीम से शुभमन गिल को बाहर करना हैरतभरा रहा, क्योंकि शुभमन गिल साउथ  अफ्रीका सीरीज तक उप-कप्तान थे । खराब फॉर्म का खामियाजा शुभमन गिल को भुगतना पड़ा। ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा  निभाएंगे।

जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा नहीं है । यही स्क्वॉड न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी । टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है । 7 फरवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत और खिताबी मुकाबला 20 मार्च को निर्धारित है । भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में रखा गया है । संयुक्त राज्य अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान टीम्स भी इस ग्रुप का हिस्सा है ।

खास  बात यह है कि टीम इंडिया अपने ग्रुप मुकाबले चार अलग-अलग स्टेडियमों में खेलेगी । भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले दिल्ली के जेटली स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े,  कोलंबो का प्रेमदासा, अहमदाबाद के नरेंंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे ।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम :  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा , तिलक वर्माे, हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन शामिल है।

 

 

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!