Love Horn : घर के पीछे से निकली ट्रेन तो ‘लोको पायलट’ ने बजाया I Love You वाला हॉर्न! पत्नी ने खिड़की से बनाया क्यूट वीडियो

Love Horn : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लोको पायलट ने ड्यूटी के दौरान अपने प्यार का इज़हार बेहद अनोखे अंदाज़ में किया। जैसे ही ट्रेन उसके घर के पास से गुज़री, उसने खास अंदाज़ में ट्रेन का हॉर्न बजाया, जिसे उसकी पत्नी ने प्यार भरे संदेश के तौर पर महसूस किया।
खिड़की से देख रही थी पत्नी, हॉर्न सुनते ही समझ गई इशारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर की खिड़की से बाहर झांक रही है। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर तेज़ रफ्तार से गुजरती ट्रेन का लंबा हॉर्न सुनाई देता है। बताया जा रहा है कि ट्रेन चला रहे लोको पायलट ने जानबूझकर उसी समय हॉर्न दिया, जब ट्रेन उसके घर के सामने से गुजर रही थी, ताकि पत्नी तक उसका संदेश पहुंच सके।
पत्नी ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया शेयर
इस खास पल को लोको पायलट की पत्नी हिमांगी शिंदे ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह हॉर्न उनके लिए किसी “आई लव यू” से कम नहीं था। इसके बाद यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
View this post on Instagram
यूज़र्स बोले – ड्यूटी के बीच भी प्यार का इज़हार
वीडियो पर हजारों लाइक और कमेंट आ चुके हैं। कई यूज़र्स ने इसे “सबसे सिंपल लेकिन सबसे प्यारा रोमांटिक जेस्चर” बताया है। कुछ लोगों ने लिखा कि यह वीडियो साबित करता है कि व्यस्त ड्यूटी और जिम्मेदारियों के बीच भी रिश्तों में अपनापन ज़िंदा रह सकता है।
क्यों खास है यह वीडियो
आमतौर पर ट्रेन का हॉर्न सुरक्षा और चेतावनी के लिए होता है, लेकिन इस वीडियो में वही हॉर्न भावनाओं की आवाज़ बन गया। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है और तेजी से शेयर किया जा रहा है।

यह वीडियो भारतीय रेलवे से जुड़े कर्मचारियों के मानवीय और भावनात्मक पहलू को भी सामने लाता है, जो आमतौर पर लोगों की नजरों से ओझल रहता है।













