Vatika Chowk पर बनेगा क्लोवरलीफ फ्लाइओवर, डिज़ाइन एक हफ्ते में होगा तैयार, जाम से छुटकारा दिलाने की तैयारी

Vatika Chowk : Sohna Road पर जाम को खत्म करने के लिए अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है । नई जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सोहना रोड़ पर जाम से निजात दिलाने के लिए शहीद उधम सिंह चौक (वाटिका चौक) पर क्लोवरलीफ फ्लाइओवर बनाने के लिए प्लानिंग की जा रही है । जीएमडीए के अधिकारियों ने दावा किया है कि इस साल 31 दिसंबर तक क्लोवरलीफ फ्लाइओवर का डिजाइन बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद इस योजना पर आगे का काम शुरु किया जा सकेगा ।
GMDA के अधिकारियों ने इस बारे में शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी को जानकारी दी है । अगले एक सप्ताह में इस क्लोवरलीफ फ्लाइओवर का डिजाइन बनकर रेडी हो जाएगा । जिसके बाद आगे की योजना पर काम किया जाएगा ।

जाम से मिलेगा छुटकारा
शहीद उधम सिंह चौक (वाटिका चौक) पर क्लोवरलीफ बनने के बाद सोहना रोड़ पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी । इस चौक पर क्लोवरलीफ फ्लाइओवर बनाने के लिए लगभग 5.43 एकड़ जमीन की जरुरत पड़ेगी । ना केवल इस फ्लाइओवर के बनने से सोहना रोड़ पर जाम खत्म होगा बल्कि द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) सीधा कनेक्ट हो जाएगा बल्कि Gold Course Extension Road की भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी ।
फिलहाल Sohna Road Elevated Flyover पर केवल सुभाष चौक पर एंट्री एग्जिट प्वाइंट है उसके बाद बादशाहपुर पार करके जेल मोड़ पर एंट्री एग्जिट प्वाइंट दिए गए हैं । जिसकी वजह से फाजिलपुर, एसपीआर रोड़, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़, बादशाहपुर, टीकली के रहने वाले निवासियों को एलिवेटेड फ्लाइओवर के नीचे ही सफर करना पड़ता है जिससे गाड़ियों की संख्या होने की वजह से सोहना रोड़ पर जाम की स्थिति बनी रहती है ।

क्लोवरलीफ फ्लाइओवर बनने के बाद सुभाष चौक से शहीद उधम सिंह चौक (Vatika Chowk) तक लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी ।
SPR रोड़ होगा Elevated !
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही एसपीआर रोड़ और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ को एलिवेटेड करने की मंजूरी दे चुके हैं । इस रोड़ के एलिवेटेड होने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से सोहना रोड़ और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सीधा कनेक्ट हो जाएगा । द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालक बिना किसी रोक टोक के सोहना रोड़ का इस्तेमाल कर सकेंगे ।
सोहना रोड़ पर हुई चूक !
साल 2019 में जब सोहना रोड़ एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाते समय चूक हो गई । इस एक्सप्रेसवे को बनाते वक्त अधिकारी ये अंदाजा नहीं लगा पाए कि सोहना रोड़ पर जाम खत्म हो पाएगा या नहीं । वाटिका चौक पर इस एलिवेटेड फ्लाइओवर को बनाते वक्त यदि एंट्री एग्जिट प्वाइंट दिया जाता तो शायद सोहना रोड़ आज पूरी तरह जाम मुक्त होता । लगभग 5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाइओवर पर बीच में कहीं भी एंट्री एग्जिट ना होने की वजह से अधिकतर वाहन चालक इसके इस्तेमाल से अछूते रह गए ।
नितिन गडकरी ने भी मानी गलती
इस फ्लाइओवर को बनाते वक्त केवल एंट्री एग्जिट ना देना ही गलती नहीं थी बल्कि अब सोहना रोड़ पर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भी मंत्रियों ने इस चूक को माना है । केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में गलती मानते हुए कहा था कि उनसे गलती हो गई कि सोहना रोड़ को बनाते वक्त मेट्रो के विस्तार को लेकर विचार नहीं किया गया । अगर सोचा गया होता तो सोहना एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाते वक्त एक ही पिलर पर मेट्रो ट्रैक भी बनाया जा सकता था, ये एक बड़ी चूक थी ।











