Electricity Bill : गुरुग्राम में खाली पड़े मकान का आया 74 लाख का बिजली बिल, मामला पहुंचा जिला अदालत

Electricity Bill : गुरुग्राम में बिजली बिलों में गड़बड़ियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । पूरे राज्य में लगभग स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं फिर भी गड़बड़ियों के चलते बिजली बिल में खामियां सामने आ रही है । किसी की रीडिंग लेने में गड़बड़ी पाई जाती है तो किसी का लाखों का बिल आ जाता है । ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है जहां एक बंद पड़े घर का 74 लाख रुपए का बिजली का बिल आया है । हैरानी की बात ये है कि बिजली के बिल में यूनिट की खपत मात्र 28 दिखाई गई है ।

दो महीने में सिर्फ 28 यूनिट खपत, फिर भी लाखों का बिल

यह मामला दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के कादीपुर सबडिवीजन से जुड़ा है। गुरुग्राम के हीरा नगर इलाके में एक घर के मालिक धर्मपाल सिंह जो कि गुरुग्राम जिला अदालत में एडवोकेट हैं । उनका कहना है कि उनके बंद पड़े घर का बिजली बिल 74 लाख रुपए से ज्यादा का आया है ।

एडवोकेट धर्मपाल का कहना है कि उनके बंद पड़े घर का बिल ₹74,87,274.96 का बिजली बिल जारी किया गया है । बिल की अवधि 8 अप्रैल से 9 दिसंबर तक दर्शाई गई है, जबकि मीटर रीडिंग मात्र 28.89 यूनिट दर्ज है।

धर्मपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने 10 जून को मकान खाली कर दिया था, उसके बाद बिजली का कोई उपयोग नहीं हुआ। इसके बावजूद लाखों रुपये का बिल भेजना समझ से परे है।

अक्टूबर तक सभी बिल किए थे अदा, मीटर भी बदलवायाए

एडवोकेट धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर तक सभी बिजली बिलों का भुगतान कर रखा है। हालांकि अक्टूबर का बिल उन्हें गलत प्रतीत हुआ, इसलिए उसका भुगतान नहीं किया गया ।

इसके बाद 10 नवंबर को पुराना मीटर हटवाकर नया मीटर भी लगवाया गया, ताकि भविष्य में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी न हो। बावजूद इसके लगातार भारी-भरकम बिल और रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं।

जिला अदालत पहुंचा मामला

धर्मपाल सिंह ने बताया कि 74 लाख रुपये का बिल देखकर वे घबरा गए। उनका कहना है कि यह स्पष्ट रूप से बिलिंग सिस्टम या तकनीकी खामी का मामला है। उन्होंने इस संबंध में उपभोक्ता जिला अदालत में याचिका दायर कर बिजली निगम से तत्काल सुधार की मांग की है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

गुरुग्राम में बिजली के बिल में गड़बड़ी का ये कोई यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गुरुग्राम के कई इलाकों से खाली मकानों पर हजारों-लाखों के बिल, मीटर बदलने के बाद गलत रीडिंग और औसत बिलिंग के नाम पर मनमानी वसूली की शिकायतें सामने आती रही हैं । इन घटनाओं ने बिजली निगम की बिलिंग व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

क्या बोले बिजली निगम के अधिकारी

कादीपुर सबडिवीजन के एसडीओ जगदीप रोहिल्ला का कहना है कि बिल में गड़बड़ी कोई बड़ी बात नहीं है। रीडिंग की जांच कर बिल को सही कर दिया जाएगा।

गलत बिल को कैसे ठीक कराएं ?

हर किसी के मन में सवाल होता है कि अगर कभी आपका बिजली का बिल गलत आ जाए तो उसे कैसे ठीक कराएं । सबसे पहले अपने बिजली बिल की रीडिंग को अपने मीटर की रीडिंग से मिलाएं । अगर कुछ गड़बड़ी लगे तो उस बिजली बिल का भुगतान ना करें ।  सबसे पहले संबंधित बिजली विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं । अगर फिर भी समस्या हल ना हो तो संबंधित सबडिवीजन में शिकायत दर्ज कराएं ।

शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको अपने बिजली बिल की कॉपी, मीटर रीडिंग की साफ फोटो, पिछले बिजली बिलो को भुगतान की रसीद और अपनी शिकायत लिखकर सबडिवीजन में दर्ज कराएं ताकि आपके गलत बिजली बिल को ठीक किया जा सके ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!