Smart Meter: बिजली बिल का झंझट खत्म, मनमर्जी का करे रिचार्ज, लाखों उपभोक्ताओं के घर लगे स्मार्ट मीटर

Smart Meter: मीटर रीडर बिल देकर नहीं गया तो पता करने या जमा करने लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। समय पर बिल जमा नहीं किया तो जुर्माना भरना पड़ता है। यह तनाव भी नहीं रहेगा। इन तमाम दिक्कतों से बचाने के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। मोबाइल फोन से कनेक्ट होने के कारण आपको अलर्ट करने के लिए इससे मैसेज भी मिलेगा।Smart Meter

आपने समय पर रीचार्ज नहीं किया तो आपको बिजली(electricity ) आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। हालांकि, अब तक जिन उपभोक्ताओं के यहां ये मीटर लगे हैं, उनमें से अधिकांश इन्हें अच्छा नहीं बता रहे हैं। उनकी शिकायत है कि बिना बिजली(electricity ) जलाए भी दौड़ते रहते हैं। अब तक 80 हजार उपभोक्ताओं के यहां ही स्मार्ट मीटर लग पाए हैं। करीब 5.20 लाख के यहां और लगने हैं।

अलीगढ़ जिले में छह लाख उपभोक्ताओं के यहां 27 महीने में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दिया गया था। यह काम विभाग की देखरेख में निजी एजेंसी कर रही है। 16 महीने में 80 हजार मीटर ही लगाए जा सके हैं। 11 महीने में 5.20 लाख लगने हैं। यानी हर महीने लगभग 45 हजार मीटर लगे तभी लक्ष्य पूरा हो पाएगा।

 

इसके लिए समय पर मीटर उपलब्ध होने के साथ मानव संसाधन बढ़ाने की भी जरूरत है। स्टाफ की कमी और भौतिक सत्यापन पूरा न होने से यह काम पिछड़ा हुआ है। नलकूप कनेक्शन धारक किसानों के यहां स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं।Smart Meter

खंभे व केबल बदलने के बाद स्मार्ट मीटर से रोकेंगे बिजली चोरी

बिजली विभाग (electricity department) निर्बाध आपूर्ति देने के लिए बिजली चोरी (electricity theft) रोकने पर जोर दे रहा है। लाइन लॉस वाले इलाकों में खंभे और केबल बदली जा रही हैं। वहां आर्मर्ड केबल लगाई जा रही हैं। यह केबल पीवीसी के साथ लोहे की पत्ती से कोटेड है। इसे आसानी से काटा या छेदा नहीं जा सकता। जिले में औसतन दो से तीन मिलियन यूनिट बिजली(electricity ) रोज खर्च होती है। इसमें 15 प्रतिशत बिजली(electricity ) चोरी हो जाती है। विभाग का दावा है कि केबल बदलने और स्मार्ट मीटर लगने से बिजली(electricity ) चोरी रोकी जाएगी। पहले के मीटरों में डिवाइस लगाकर छेड़छाड़ की जा सकती है।Smart Meter

स्मार्ट मीटर(Smart Meter) से मनमाफिक खपत कर सकते हैं। अपने बजट के हिसाब से रिचार्ज करके बिजली खर्च कर सकते है। यह मीटर बेहतर है।र(Smart Meter)

स्मार्ट मीटर(Smart Meter) लगने से पहले इतने ही लोड पर एक हजार से 1200 रुपये तक बिल आता था। अब दो हजार या उससे अधिक आ रहा है।

बिजली बिल पहले करीब एक हजार रुपये आता था। स्मार्ट मीटर लगने के बाद इस बार 2800 आया था। स्मार्ट मीटर तनाव दे रहे हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!