Gurugram: नमो भारत ट्रेन के निर्माण पर खर्च होंगे 35 हजार करोड़,डीपीआर हुई तैयार

योजना के तहत एलिवेटिड स्टेशन का निर्माण करीब 140 मीटर में किया जाएगा, जबकि भूमिगत स्टेशन करीब 190 मीटर में तैयार किए जाएंगे। वहीं, नमो भारत ट्रेन की लंबाई करीब 105 किमी होगी। इसमें 37 किमी भूमिगत होगी। करीब 68 किमी ट्रेन एलिवेटिड होगी।

Gurugram News Network – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना क्षेत्र तक जाने वाली नमो भारत ट्रेन की नई डीपीआर तैयार कर ली है। इसके निर्माण पर 35 हजार 743 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। डीपीआर को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा है।

एनसीआरटीसी की पुरानी डीपीआर के तहत दिल्ली के सराय रोहिल्ला से नमो भारत ट्रेन शुरू होती थी, जो गुरुग्राम में कापसहेड़ा बॉर्डर से प्रवेश करनी थी। ओल्ड दिल्ली रोड पर अतुल कटारिया चौक और महाराणा प्रताप चौक होते हुए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सिग्नेचर टावर के समीप जाकर मिलनी थी। इसके बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे से राजस्थान के नीमराना तक जानी थी।

केंद्र सरकार ने इस रूट में बदलाव किया है। अब नए रूट के तहत नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होकर यह दिल्ली के आईएनए, मुनिरका और एरो सिटी से होते हुए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी से निकलकर राजस्थान में नीमराना के समीप तक जानी है।

नमो भारत ट्रेन के 17 स्टेशन में से आठ स्टेशन भूमिगत होंगे। इनमें गुरुग्राम के पांच स्टेशन शामिल हैं। साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर में भूमिगत स्टेशन का निर्माण होगा। दिल्ली में तीन स्टेशन भूमिगत होंगे, जिनमें आईएनए, मुनिरका, एरो सिटी शामिल हैं। बाकी स्टेशन एलिवेटिड रहेंगे।

योजना के तहत एलिवेटिड स्टेशन का निर्माण करीब 140 मीटर में किया जाएगा, जबकि भूमिगत स्टेशन करीब 190 मीटर में तैयार किए जाएंगे। वहीं, नमो भारत ट्रेन की लंबाई करीब 105 किमी होगी। इसमें 37 किमी भूमिगत होगी। करीब 68 किमी ट्रेन एलिवेटिड होगी।

एनसाीआरटीसी की तरफ करवाए गए सर्वे के मुताबिक साल 2031 में नमो भारत ट्रेन को शुरू किया जाता है तो शुरुआती समय में यात्रियों की संख्या करीब साढ़े 11 लाख होगी। अगले 20 साल में यात्रियों की संख्या करीब 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!