Route Divert : गुरुग्राम की ये सड़क की गई बंद, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

गुरुग्राम के मोर चौक से सिविल लाइन, पटेल नगर की तरफ जाने वाली सड़क गुरुग्राम नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर इस सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है ।

Route Divert : गुरुग्राम में नई सीवर लाइन डालने के चलते एक सड़क को आने वाले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है । ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि गुरुग्राम की जनता से अपील है कि इस रास्ते का उपयोग ना करें । इस रोड़ पर सीवर लाइन डाले जाने तक ये रोड़ पूर्ण रुप से बंद रहेगी ।

दरअसल गुरुग्राम के मोर चौक से सिविल लाइन, पटेल नगर की तरफ जाने वाली सड़क गुरुग्राम नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर इस सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है । मोर चौक से पटेल नगर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को अग्रवाल धर्मशाला चौक से महावीर चौक होते हुए फिर झाड़सा रोड़ पर जाने की हिदायत दी गई है ।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता विकास वर्मा ने बताया कि झाड़सा चौक की तरफ से पटेल नगर की तरफ या सिविल लाइन्स, या पुलिस लाइन की तरफ आने वाले वाहन चालकों को भी मोर चौक से अग्रवाल धर्मशाला चौक से होते हुए महावीर चौक की तरफ जाना होगा और वहां से यू टर्न लेकर फिर झाड़सा रोड़ सिविल लाइन्स की तरफ आना होगा ।

इसी प्रकार अगर किसी भी वाहन चालक को सेशन हाउस के रास्ते मोर चौक की ओर जाना है वे सभी वाहन चालक सैशन हाउस रेड लाईट से आगे चलकर पटवार भवन के सामने सडक मार्ग के रास्ते होते हुए चौक से दाहिनी ओऱ मुडकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!