Road: ग्रेटर नोएडा में 3 KM लंबे रोड का निर्माण का काम शुरू, खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग तक होगी कनेक्टिविटी बेहतर

Road:  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया है। नौ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क सीधे खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग (Khurja-Sikandrabad Road) से जुड़ेगी। इससे आसपास के अन्य गांवों में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। दो लेन की इस सड़क के बनकर तैयार हो जाने पर क्षेत्र के गांवों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास स्थित अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र परिसर में स्थापित किए जा रहे बायो सीएनजी संयंत्र पर भी पहुंचना आसान हो जाएगा और यहां आने वाले वाहन चालकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।Road

ग्रेटर प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र के गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत ही अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस पर छह करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि 24 मीटर चौड़ी (दो लेन) सड़क के दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। यह सड़क सीधे खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग (Khurja-Sikandrabad Road)  से जुड़ेगी। अभी सीधी सड़क न होने की वजह से अस्तौली, खेरली और आजमपुर गढ़ी सहित आसपास के गांवों के लोगों को खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अधिकारी के मुताबिक, इस सड़क के बनकर तैयाार हो जाने पर अस्तौली में 200 एकड़ जमीन पर विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी पहुंचना आसान हो जाएगा। योजना के मुताबिक यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कूड़े का उसी दिन निस्तारण कर उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी।Road

पीडब्ल्यूडी(PWD) की सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा : गांवों को जोड़ने के लिए पूर्व में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई गई सड़कों को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दुरुस्त करेगा। जेवर विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल हो चुकी 20 से अधिक सड़कों की सूची तैयार कर ली गई है। इससे संबंधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। गांवों में सीवर, सड़क, बिजली, पानी आदि कार्यां के लिए 1000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।Road

 

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!