Rajasthan News: राजस्थान को पीने का पानी देगी हरियाणा सरकार, इन जिलों को मिलेगा यमुना का मीठा जल

Rajasthan News: शेखावाटी क्षेत्र के लोगों के लिए यमुना के पानी का इंतजार अब खत्म होने की ओर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि वे शेखावाटी को उसके हिस्से का पानी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान आया है जिससे इस परियोजना को और मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा के बीच जो एमओयू (MoU – Memorandum of Understanding) हुआ है उसके अनुसार यमुना का पानी शेखावाटी को दिया जाएगा। साथ ही डीपीआर (DPR – Detailed Project Report) बनाने के लिए एसआईटी (SIT – Special Investigation Team) का गठन किया जा चुका है और जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर इसे लागू किया जाएगा।
होली के मौके पर दिया बड़ा बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 29 मार्च को चौमूं के एक होटल में होली समारोह में शामिल होने आए थे। इस मौके पर झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद थे। हरियाणा के सीएम का स्वागत पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी भी शरीक हुए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा का गहरा रिश्ता है। दोनों राज्यों के विकास को लेकर उनकी सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनकी कई बार विकास योजनाओं पर चर्चा हुई है और दोनों राज्य मिलकर यमुना के पानी को शेखावाटी तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।
डीपीआर जल्द होगी तैयार
हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर गंभीरता दिखाई है। डीपीआर (Detailed Project Report) को लेकर एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन हो चुका है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सैनी के इस बयान से स्पष्ट है कि यह सिर्फ कागजी वादे नहीं हैं बल्कि इस योजना पर जमीनी स्तर पर भी तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा “शेखावाटी के लोगों को पानी देने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम होगा और यह हर हाल में पूरा किया जाएगा।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने समाज के युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार (Self-Employment) की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर समाज ही मजबूत राष्ट्र की पहचान होता है। समारोह में सैनी समाज के गणमान्य लोगों से चर्चा के दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल दिया और कहा कि “आज के समय में युवा जितना शिक्षित और कौशलयुक्त (Skilled) होगा वह उतना ही आगे बढ़ेगा।”

मुख्यमंत्री ने आयोजकों मुकेश सैनी और जयकिशन सैनी की भी सराहना की। साथ ही कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने और प्रेरित करने के लिए आवश्यक हैं।











