Raid At Farmhouse : न्यू ईयर से पहले गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फार्महाउस पार्टी से 16 विदेशी समेत 18 गिरफ्तार

Raid At Farmhouse : न्यू ईयर से पहले अवैध पार्टियों पर शिकंजा कसते हुए गुरुग्राम पुलिस ने दक्षिण गुरुग्राम क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। थाना भौंडसी पुलिस ने एक फार्महाउस पर रेड कर 16 नाइजीरियन नागरिकों सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से ₹3.20 लाख नकद, करीब ₹5 लाख मूल्य की शराब, 24 पेटी महंगी शराब, 16 पेटी बीयर और जुआ सामग्री बरामद की गई है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि ELAGANT FARM, B-2, Behlpa Green में फार्महाउस मालिक व मैनेजर की मिलीभगत से विदेशी नागरिकों को एकत्र कर अवैध पार्टी, शराब परोसने और जुआ खिलाने का आयोजन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल रेड की।
डीजे, शराब और जुआ—सब कुछ मौके पर मिला
रेड के दौरान फार्महाउस में डीजे पर नाच-गाना, शराब सेवन और गोलनुमा टेबल पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए लोग पाए गए। मौके पर मौजूद बाउंसरों समेत सभी आरोपियों को काबू किया गया। विदेशी नागरिक अपने पासपोर्ट व वीज़ा संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
किन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम और BNS की संबंधित धाराओं में थाना भौंडसी में अभियोग दर्ज किया है।

2 बाउंसर (स्थानीय निवासी)
16 विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) — सभी को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
विदेशी नागरिकों की डिपोर्टेशन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
न्यू ईयर पर सख्त निगरानी का अलर्ट
दक्षिण गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त हितेश यादव ने स्पष्ट किया कि न्यू ईयर के दौरान फार्महाउसों पर कड़ी निगरानी रहेगी।

“किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर आयोजकों और संचालकों को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी।”
पुलिस का संदेश
गुरुग्राम पुलिस ने आमजन और आयोजकों से कानून का पालन करने की अपील की है। अवैध पार्टियों, जुआ और गैरकानूनी शराब परोसने पर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।












