Railway Station : भारत का इकलौता अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां से देश के कोने-कोने के लिए मिलती है ट्रेन

Railway Station : भारतीय रेलवे का हमारे सफर में बहुत महत्व है । भारत में एक ऐसा स्टेशन हैं , जहां से भारत के कोने-कोने केे लिए ट्रेन मिलती है । भारतीय रेलवे अपने मजबूत इनफ्रास्ट्रचर के कारण आज सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में शु्मार हो चुका है । भारतीय रेलवे ने कई क्षेत्रों में व्यापक बदलाव कर दिन-प्रतिदिन नई उपलब्धियां हासिल की है। इनमें विद्युतीकरण, माल ढुलाई के साथ-साथ हम आधुनिकीरण की बात करें तो वंदे भारत जैसी ट्रेनों के संचालन से यात्री अनुभव और राजस्व में काफी सुधार हुआ है। भारत में रेलवे ही नहीं बल्कि, भारतीय रेलवे स्टेशन भी काफी अनोखे हैं जिनका अपना ही अलग कहानी और महत्व है ।
भारत का एक रेलवे स्टेशन काफी चर्चा में है । रेलवे का दावा है कि यह भारत का इकलौता स्टेशन है जहां से देश के कोने-कोने के लिए ट्रेन मिलती है । अगर आपको नहीं पता है तो बता दे कि, मथुरा जंक्शन भारत का वह स्टेशन है जहां से आपको हर कोने के लिए ट्रेन आसानी से मिल जाएगी । हर दिशा में जाने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज है, जहां से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों के लिए सीधी ट्रेनें मिल जाती है ।

यह स्टेशन दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता जैसे मुख्य मार्गों के बीच स्थित है । बात करें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के साथ-साथ सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें भी यहां रुकती हैं । जिसकी वजह से कनेक्टिविटी 24ंX7 रहती है ।
भारत में कई ऐसे अनोखे और दुर्लभ रेलवे स्टेशन भी मिलेगें जिनके बारे में सुनते ही आप सोच में पड़त जाएंगे । जैसे नवापुर एक ऐसा स्टेशन है जो महाराष्ट्र और गुजरात दोनों जगह है । भारत में एक ऐसा स्टेशन है जहां पर आपको वीज़ा भी ज़रूरी है । 28 अक्षरों वाला भी एक स्टेशन “वेंकटनरसिम्हारजुवारिपेटा” भी है यहां पर आपको लखनऊ सिटी स्टेशन भी मिलेगा जो पूरी तरह से महिला- संचालित है ।

भारत में हावड़ा जंक्शन एक अनोखा रेलवे स्टेशन है। जो सर्वधिक प्लेटफार्मस वाला स्टेशन है जिसके प्लेटफॉर्मों की संख्या 23 है । व्यस्तता के मामले में देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे परिसर माना जाता है । हालांकि क्षेत्रफल और मापदंडों की बात करें तो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नई दिल्ली जैसे स्टेशन शामिल है।
भारत का सबसे सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म हुबली जंक्शन् कर्नाटक में है, जिसकी लंबाई लगभग 1,505 मीटर है। जो इसे दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाता है जबकि हावड़ा जंक्शन और गोरखपुर जंक्शन भी लंबे प्लेटफॉर्म में शामिल है ।











