Gurugram में Spa Centre बना सेक्स रैकेट का अड्डा, 2 विदेशी सहित 8 लड़कियां रेस्क्यू, 48 पैकेट कंडोम भी बरामद

Spa Centre :  गुरुग्राम के सेक्टर-50 पुलिस थाने की टीम ने ओमैक्स गुरुग्राम मॉल (सोहना रोड) स्थित Angel Spa पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया । कार्रवाई में पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों समेत कुल 8 लड़कियों को स्पा से रेस्क्यू किया है, जबकि स्पा मैनेजर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । स्पा संचालक मौके से फरार हो गया । यह कार्रवाई 9 दिसंबर की रात पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई ।

कैसे खुला रैकेट का राज

एफआईआर के अनुसार Assistant Commissioner of Police (ACP) को सूचना मिली कि Angel Spa में मसाज की आड़ में ग्राहकों से 1000 से 1500 रुपये लेकर देह व्यापार करवाया जा रहा है । इसके बाद पुलिस टीम गठित की गई और गुप्त रूप से रेड की अनुमति भी ली गई। पुलिस की विशेष टीम मॉल में पहुंची और तय प्लान के अनुसार स्पा के अंदर फर्जी ग्राहक भेजा गया । पुलिस द्वारा बनाए गए फर्जी ग्राहक ने जैसे ही अंदर जाकर पुलिस टीम को इशारा दिया वैसे ही गुरुग्राम पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापा मार दिया ।

मैनेजर ने खुद कबूला

स्पा के रिसेप्शन पर मौजूद मैनेजर हसन खान से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि स्पा में पैसे लेकर देह व्यापार कराया जाता है और उसी के माध्यम से ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं । पुलिस ने फर्जी ग्राहक को दिए गए 1000 रुपये की रिकवरी भी मौके से की ।

छापेमारी में मिली 8 लड़कियां, दो विदेशी

स्पा की अलग-अलग केबिनों से पुलिस को कुल 8 लड़कियां मिलीं । इनकी पहचान इस प्रकार हुई:
– दो विदेशी मूल की लड़कियां
– अन्य लड़कियां गुरुग्राम और आसपास के इलाकों की निवासी हैं
एफआईआर में सभी के नाम व पते दर्ज हैं ।

आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

गुरुग्राम पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर स्पा के अंदर सर्च अभियान चलाया तो पुलिस ने को मौके से 48 से ज्यादा कंडोम के पैकेट पाए गए जिन्हें सील कर सबूत के रूप में कब्जे में लिया गया।

किन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने इस पूरे मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है:
Immoral Traffic (Prevention) Act, 1956 – Sections 3, 4, 7
— धारा 3: देह व्यापार चलाने/संचालित करने पर
— धारा 4: वेश्यावृत्ति से लाभ कमाने पर
— धारा 7: सार्वजनिक स्थान के निकट देह व्यापार करने पर

आगे क्या कार्रवाई

मामले की जांच एसआई चरण सिंह को सौंपी गई है । स्पा संचालक फरार है जिसकी तलाश जारी है । रेस्क्यू की गई लड़कियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें काउंसलिंग के लिए भेजा गया है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!