CM ने किया ऐलान : Gurugram में बनेगा World Class इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर
मुख्यमंत्री ने पीएनडीटी (PNDT) एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन और शिक्षा विभाग में ड्रॉपआउट (Dropouts) रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Gurugram : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रगति समीक्षा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य में विकास कार्यों की गति को तेज करने और प्रमुख नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनवरी 2014 में शुरू किए गए ‘प्रगति’ कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत जनता को सभी पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स और सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पीएनडीटी (PNDT) एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन और शिक्षा विभाग में ड्रॉपआउट (Dropouts) रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
ड्रॉपआउट जांच: उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में ड्रॉपआउट रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा और इसके कारणों की गहराई से जाँच एवं मॉनिटरिंग की जाएगी।
पीएनडीटी एक्ट: पीएनडीटी एक्ट के तहत किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त न करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
एम्स और पेयजल: रेवाड़ी में बनने वाले एम्स (AIIMS) के लिए पावर सप्लाई का कार्य सितंबर 2026 तक और पेयजल सप्लाई का कार्य मार्च 2027 तक पूरा कर दिया जाएगा। फरीदाबाद, पानीपत, यमुनानगर, कैथल, जींद, भिवानी और महेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य संस्थानों में भी पेयजल व इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कई बड़े एलान किए, जिनमें गुरुग्राम को विश्व मानचित्र पर लाने की पहल शामिल है।
नया कन्वेंशन सेंटर: फरीदाबाद के सेक्टर 78 में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (फरवरी 2027 तक पूरा) की तर्ज पर, गुरुग्राम में भी विश्व स्तर का इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
जल निकासी और एसटीपी: गुरुग्राम के धनवापुर में 100 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बनाने के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। साथ ही, वाटिका चौक सोहना रोड से क्लोवरलीफ एनएच 48 तक मास्टर ड्रेन का निर्माण कार्य मई 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
मेट्रो कनेक्टिविटी: हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम की मेट्रो कनेक्टिविटी का कार्य आगामी वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा।
रैपिड रेल: सरायकाले खां से बावल तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट (RRTS) का कार्य भी अगले वर्ष शुरू कर दिया जाएगा।
लॉजिस्टिक हब: नांगल चौधरी में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है। हिसार में भी लॉजिस्टिक हब का कार्य निर्माणाधीन है।
कामकाजी महिला हॉस्टल: सेक्टर 78 फरीदाबाद और सेक्टर 9 गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टलों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी में भी हॉस्टल बनाए जाएंगे। पंचकूला के कामकाजी हॉस्टल को जल्द ही संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
फरीदाबाद पेयजल: फरीदाबाद में 12 रेनीवेल ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, जिनमें से आधे जून 2026 तक और शेष आगामी गर्मी के मौसम से पहले पूरे कर लिए जाएंगे।














