UP Weather: यूपी वालों आज काले बादल करेंगे गर्मी को टाटा बाय बाय, जानिए आज यूपी के किन किन जिलों में होगी बारिश
Weather Update: यूपी में मानसून ने स्पीड ली है। कई इलाको बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हो चुकी है। 3 जुलाई को उतर प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी इलाकों मे बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया है।

UP Weather: यूपी में मानसून ने स्पीड ली है। कई इलाको बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हो चुकी है। 3 जुलाई को उतर प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी इलाकों मे बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया है।
यूपी में आज का मौसम

आज के मौसम की बात करें तो 3 जुलाई को चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, मथुरा, कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, मैनपुरी, बिजनौर और औरेया में बादल गरजने और बिजली चमके के आसार हैं.
अगले दिनों का वेदर

मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई तक दिन में एक या अधिक बार बिजली गरजने के साथ बारिश के आसार हैं. 4 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. जबकि रात का पारा 22 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. आज की बारिश से यूपी में मौसम बेहद कूल होने की उम्मीद है। UP Weather










