MCG Sealing : गुरुग्राम में धड़ाधड़ सील हो रही हैं ईमारतें, कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं ?

MCG Sealing : गुरुग्राम में लगातार नगर निगम द्वारा सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है । रोज़ाना धड़ाधड़ ऐसी प्रॉपर्टीज़ को सील किया जा रहा है जिन पर लाखों रुपए के प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है । गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से हर साल प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर विशेष छूट भी दी जाती है, कई बार पुराने प्रॉपर्टी टैक्स को भरने के लिए विशेष कैंप भी लगाए जाते हैं लेकिन लोग फिर भी प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरते जिसका खामियाज़ा अब उनको भुगतना पड़ रहा है ।
अगर आप भी अपनी प्रॉपर्टी को सीलिंग से बचाना चाहते हैं तो आपको भी प्रॉपर्टी टैक्स समय से भरना होगा । अगर आप पर अभी लाखों रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है तो उसे तुरंत जमा करने वरना नगर निगम की टीम कभी भी आपके द्वार पहुंच सकती है और आपकी प्रॉपर्टी को सील कर सकती है ।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत बुधवार को भी दो और डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज पर कार्रवाई की गई। निगम की टैक्सेशन टीम ने बसई एनक्लेव और कादीपुर क्षेत्र में स्थित दो प्रॉपर्टीज को सील किया है, जिन पर कुल 54,37,266 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।
नगर निगम के टैक्स ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, बसई एन्क्लेव स्थित एक प्रॉपर्टी पर 23,84,636 रुपये तथा कादीपुर क्षेत्र की एक अन्य प्रॉपर्टी पर 30,52,630 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया है। इन दोनों प्रॉपर्टी मालिकों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी कर बकाया टैक्स का भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समयावधि में टैक्स जमा नहीं कराया गया। इसके चलते नियमानुसार बुधवार को सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई गई।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की प्रमुख आय का स्रोत है, जिससे शहर की सफाई, सडक़, जलापूर्ति, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स का समय पर भुगतान न करने वाले प्रॉपर्टी मालिकों के विरुद्ध निगम द्वारा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ।
निगमायुक्त ने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की कि वे अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का शीघ्र भुगतान करें, ताकि किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में नगर निगम की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज के विरुद्ध अभियान को और तेज करेंगी।










