सात समंदर पार भी नहीं बच सका गैंगस्टर ! अमेरिका से घसीट लाई Haryana STF
एसटीएफ अधिकारी के अनुसार हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा शार्प शूटर अमन भैंसवाल फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है। उसने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया।

Haryana STF : हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोनीपत के बडे गैंगस्टर को इंटरपोल की मदद से डिपोर्ट कर बुधवार को भारत लेकर आई है। गैंगस्टर अमन भैंसवाल को एसटीएफ सोनीपत की टीम ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। कोर्ट में पेश कर विभिन्न मामलों में वाछिंत अमन भैंसवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बता दे कि इससे पहले भी हरियाणा एसटीएफ आठ से ज्यादा गैंगस्टर को विदेश से डिपोर्ट का भारत ला चुकी है। इनमें मुख्य रूप से मैनपाल और जोगेंद्र ग्योंग को भारत लाया जा चुका है।
मूलरूप से सोनीपत के गांव भैंसवाल कलां निवासी अमन भैंसवाल पर दस से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है। साल 2025 में गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट बनवा कर अमेरिका चला गया था । एसटीएफ को जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्रालय और इंटरपोल की मदद से एसटीएफ बुधवार गैंगस्टर अमन भैंसवाल को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया ।

एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा शार्प शूटर अमन भैंसवाल फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है । उसने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया। अमन भैंसवाल का नाम फरवरी में रोहतक के सांपला में सीताराम हलवाई के यहां फायरिंग करके रंगदारी मांगने के मामले में आया था। अब विदेश भागने का पता लने पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज करवाया था ।
बता दे कि गांव भैंसवाल कलां के अमन भैंसवाल पर विभिन्न थानों में हत्या समेत सात मामले दर्ज हैं । वह फिलहाल जमानत पर चल रहा था । जनवरी में गोहाना में मातूराम हलवाई के यहां ताबड़तोड़ फायरिंग करके रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें हिमांशु भाऊ गैंग का नाम सामने आया था ।
एक करोड़ की रंगदारी मांगी
रोहतक के सांपला में सीताराम हलवाई के यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी । वहां पर बदमाशों ने पर्ची फेंक कर रंगदारी मांगी थी, जिसमें अमन भैंसवाल ग्रुप का नाम सामने आया था। अमन भैंसवाल भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ है।
दिल्ली पासपोर्ट सेंटर से फर्जी पासपोर्ट जारी करवाया
भैंसवाल कलां गांव का रहने वाला अमन आपराधिक किस्म का है। उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस को अपने सूत्रों से पता चला कि उसने अमन कुमार के नाम से हरिजन बस्ती राहुल कुंज दल्लूपुरा, मयूर विहार फेज पूर्वी दिल्ली के फर्जी नाम पता से दिल्ली पासपोर्ट सेंटर से पासपोर्ट जारी करवाया । इसी पासपोर्ट पर वह अमेरिका भाग गया था ।











