Road Accident को रोकने के लिए बड़ा एक्शन, सोहना टोल प्लाजा के अतिक्रमण पर चला बुलड़ोजर
टोल प्लाजा के सोहना और गुरूग्राम की ओर जाने वाले मार्गों के आसपास अवैध रूप से स्थापित किए गए ढांचों को निशाना बनाया गया। इनमें शामिल अवैध खोखे,छोटे काउंटर,फास्टैग बनाने के लिए अस्थाई काउंटर, चाय और पंचर लगाने वालों के खोखे शामिल थे।

Road Accident : गुरूग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए ) पर सड़क हादसों और यातायात में बाधा को देखते हुए, राजमार्ग की देखरेख करने वाली गुरूग्राम-सोहना हाइवे प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी ने कड़ा फेैसला लिया जिसमे गुरूवार को एजेंसी ने घामडौज टोल प्लाजा के दोनो ओर 500-500 मीटर के दायरे में जितनी भी अवैध दुकान खोखें बनें थे, सबको पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया ।
एजेंसी ने 500-500 मीटर के दायरे को साफ करते हुए कहा कि यह अभियान की शुरूआत है टोल प्लाजा से लेकर सोहना व गुरूग्राम तक मार्ग में जितनी भी अवैध अतिक्रमण हो रहा है पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। गुरूवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान, एजेंसी के कर्मचारिययों ने हाइड्रा और जेसीबी मशीनों का उपयोग करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया।

टोल प्लाजा के सोहना और गुरूग्राम की ओर जाने वाले मार्गों के आसपास अवैध रूप से स्थापित किए गए ढांचों को निशाना बनाया गया। इनमें शामिल अवैध खोखे,छोटे काउंटर,फास्टैग बनाने के लिए अस्थाई काउंटर, चाय और पंचर लगाने वालों के खोखे शामिल थे।
सड़क के किनारे बने ये अवैध ढांचे यातायात को पूरी तरह से बाधित कर रहे थे। कुछ अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई को देखते हुए पहले ही अपना सामान हटा लिया, बाकी सभी अवैध निर्माणों को मशीनों की सहायता हटा दिया गया। अतिक्रमण गुरूग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से बनी ये दुकानें दुर्घटनाओं को सीधा न्योता दे रही थी।

खोखाधारकों द्वारा सड़क के ऊपर या किनारे के पास सामान रखने के कारण तेज रफ्तार से आने वालें वाहनों से टकरा सकता था । इस प्रकार की टक्कर से न केवल वाहन चालक उसमें सवार यात्रियों के साथ- साथ खुद खोखाधारक और आम राहगीरों की जान को भी खतरा था।
एजेंसी के प्रबंधक ने जानकारी दी कि सड़कों पर अतिक्रमण होने से दृश्यता भी कम हो जाती है,रात के समय या तेज रफ्तार में आ रहे वाहनों के लिए खतरा कई गुना बढ़ जाता है सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथामिकता देते हुए यह कठोर अभियान चलाया गया ।

अतिक्रमण का यह अभियान टोल प्लाजा से गुरूग्राम और सोहना तक चलाया गया सोहना हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पूरे एलिवेटेड मार्ग के दोनों तरफ हो रहे अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से रोकना है इस अभियान की शुरूआत हो गई है। टोल प्लाजा से सोहना और गुरूग्राम तक अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ किया जाएगा।











