Lok Adalat के लिए 27 विशेष बेंच बनाए गए, ट्रैफिक चालान और चेक बाउंस केस का होगा निपटारा
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, राकेश कादियान ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल 27 जजों की बेंचें गठित की गई हैं।

Lok Adalat : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम द्वारा आज, 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर, सोहना और पटौदी उपमंडलों में एक साथ लगेगी। इसका मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का तेजी से निपटारा कर आम जनता के समय और पैसे की बचत करना है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, राकेश कादियान ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल 27 जजों की बेंचें गठित की गई हैं। इन बेंचों में ट्रैफिक चालान और चेक बाउंस के मामलों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है:
ट्रैफिक चालान निपटारे के लिए 9 बेंचें लगाई गई हैं।
चेक बाउंस मामलों के निपटारे के लिए 10 बेंचें लगाई गई हैं।
सोहना उपमंडल में एक और पटौदी उपमंडल में भी एक बेंच का गठन किया गया है।
ट्रैफिक चालान के भुगतान और निपटारे में आमजन की मदद के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से दो विशेष हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई हैं:
पहली हेल्प डेस्क कोर्ट के गेट नंबर 2 के पास स्थित मध्यस्थता केंद्र में।
दूसरी हेल्प डेस्क कोर्ट परिसर में लगाई गई है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, वाणी गोपाल शर्मा के दिशानिर्देश पर यह आयोजन हो रहा है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव ने आम जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में अपने मामलों को लोक अदालत में रखें, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की मदद के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम के फोन नंबर 0124-2221501 पर संपर्क किया जा सकता है।














