Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
टेक्नोलॉजी

टीआरए सर्वे 2022 में एलजी विभिन्न श्रेणियों में ‘‘सबसे भरोसेमंद ब्रांड’’ बना

Gurugram News Network – भारत की अग्रणी कंज़्यूमर ड्यूरेबल कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बार फिर अपनी अपग्रेडेड परफॉर्मेंस, इनोवेटिव स्टाईल और डिज़ाईन तथा होम अप्लायंसेस उत्पादों के लिए हैल्थ एवं हाईज़ीन में इनोवेशन के लिए सम्मानित किया गया है। पहले एलजी रेफ्रिजरेटर एवं वॉशिंग मशींस को अपनी-अपनी श्रेणियों में क्रमशः सबसे भरोसेमंद ब्रांड और सबसे ज्यादा चहेते ब्रांड का पुरस्कार दिया जा चुका है। इसी सफलता को कायम रखते हुए एलजी ने रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन में अपना भरोसा व नेतृत्व बनाए रखा और इस सूची में एयर कंडीशनर और माईक्रोवेव ओवन को भी शामिल करके अपनी सफलता का विस्तार किया। 2022 के लिए ‘सबसे भरोसेमंद ब्रांड’ का निर्णय 1610 कंज़्यूमर इन्फ्लुएंसर्स के साथ टीआरए रिसर्च (पूर्व में ट्रस्ट रिसर्च एडवाईज़री के नाम से मशहूर) द्वारा जारी एक स्वतंत्र सिंडिकेटेड अध्ययन के आधार पर लिया गया।

 

हाल ही में किए गए एक अध्ययन में एलजी रेफ्रिजरेटर, एलजी एयर कंडीशनर, एलजी वॉशिंग मशीन और एलजी माईक्रोवेव ओवन को भारत में अपनी-अपनी श्रेणियों में ‘सबसे भरोसेमंद ब्रांड’ के रूप में सम्मानित किया गया। यह अध्ययन 16 भारतीय शहरों में 8,000 अद्वितीय ब्रांड्स के बीच विभिन्न उद्योगों और श्रेणियों में किया गया, जिसमें रिपोर्ट में 1000 शीर्ष ब्रांड्स को सूचीबद्ध किया गया।

 

ट्रस्ट रिसर्च एडवाईज़री भारत की अग्रणी डेटा इनसाईट कंपनी है, जो उन पहलुओं को समझने, सरल बनाने और शोध करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनसे ब्रांड्स के अप्रत्यक्ष तत्वों को मापा जा सकता है। यह रिपोर्ट व्यवसायिक निर्णय लेने में मदद करती है, और ब्रांड्स को उपभोक्ता व्यवहार के समाधानों की जानकारी प्रदान करती है। ट्रस्टेड रिसर्च एडवाईज़री लगातार पिछले 12 सालों से ‘ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट’ में भारत के सर्वाधिक भरोसेमंद ब्रांड्स का प्रकाशन करती आ रही है।

 

इस अवसर पर दीपक बंसल, वाईस प्रेसिडेंट, होम अप्लायंसेस एवं एयर कंडीशनर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘लगातार कई सालों तक यह गौरवपूर्ण सम्मान मिलना भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। होम अप्लायंसेस सेगमेंट में हमें मिली सराहना प्रेरणाप्रद है और हमें अपने हर आगामी उत्पाद में बेहतर इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करती है। हमारे अप्लायंसेस क्वालिटी से समझौता किए बिना और अत्याधुनिक विशेषताओं के साथ काफी विविधता प्रदान करते हैं, जो अलग-अलग ग्राहक समूहों की जरूरत के अनुरूप हैं। हम सदैव भारतीय ग्राहकों की जरूरतों व इच्छाओं को विस्तार से पूरा करने की ओर केंद्रित रहे हैं और निरंतर अनुकूलित होने व बेहतर बनने का प्रयास करते हैं। आज के उपभोक्ता बहुत विकसित हैं और वो अपनी प्रीमियम जीवनशैली के अनुरूप स्टाईल एवं विशेष फिनिश चाहते हैं। कोविड महामारी के बीच ग्राहकों का रूझान उत्पाद की मुख्य विशेषताओं से समझौता किए बिना ज्यादा सुविधा व स्वास्थ्य की ओर हो गया है। हमारे उत्पाद ग्राहकों की रुचि व पसंद को समझकर विकसित किए गए हैं। हमारे उत्पाद भविष्य की टेक्नॉलॉजी के साथ प्रतिष्ठा के अनुरूप हैं और स्टाईल, सुविधा, स्वास्थ्य व मुख्य प्रदर्शन के मामले में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। विभिन्न रूप, फिनिश, पैटर्न स्टाईल पसंद करने वाले ग्राहकों को तथा आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) और एलजी थिनक्यू जैसी टेक्नॉलॉजी, सुविधा व आराम पसंद ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। हैल्थ एवं हाईज़ीन बेनेफिट अनेक फीचर्स, जैसे हाईज़ीन फ्रेश से मिलते हैं, जबकि अप्लायंसेज़ में इन्वर्टर टेक्नॉलॉजी द्वारा मुख्य परफॉर्मेंस बेहतर बनती है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker