टेक्नोलॉजीदिल्ली एनसीआरदेश

LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किए एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर्स

फ्रीडम ऑफर्स के एक हिस्‍से के रूप में, ग्राहक चुनिंदा उत्‍पादों  पर 26 प्रतिशत कैशबैक या अधिकतक 40,000 रुपए तक के डिस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जो इसे LG के इन्‍नोवेटिव और हाई-क्‍वालिटी पेशकश के साथ अपने घर को अपग्रेड करने का एकदम सही समय बनाता है। 

Gurugram News Network – भारत के अग्रणी होम एप्‍लाएंसेस और कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स अपने उत्‍पादों पर आकर्षक ऑफर्स के साथ स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न मना रही है। ये रोमांचक ऑफर्स स्वतंत्रता की भावना को संजोते हुए LG के उत्पादों पर अविश्वसनीय डील्स और छूट प्रदान करते हैं।

फ्रीडम ऑफर्स के एक हिस्‍से के रूप में, ग्राहक चुनिंदा उत्‍पादों  पर 26 प्रतिशत कैशबैक या अधिकतक 40,000 रुपए तक के डिस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जो इसे LG के इन्‍नोवेटिव और हाई-क्‍वालिटी पेशकश के साथ अपने घर को अपग्रेड करने का एकदम सही समय बनाता है।  ग्राहक 15 रुपए से भी कम के डाउन पेमेंट पर उत्‍पाद खरीद सकते हैं, और बाकी बची रकम का भुगतान सुविधाजनक EMI में कर सकते हैं। कुछ चुनिंदा मॉडल्‍स पर 888 रुपए की फ‍िक्‍स्‍ड EMI का विकल्‍प भी उपलब्‍ध है।

सेल में लाइफ गुड ऑफर्स भी शामिल हैं, जहां ग्राहक चुनिंदा LG टीवी पर 3 साल की वारंटी का फायदा उठा सकते हैं और OLED ऑफर्स के तहत 50,000 रुपए तक का लाभ हासिल कर सकते हैं। चुनिंदा LG टीवी के साथ खरीदे जाने वाले साउंडबार्स 30 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्‍ध हैं,LG XBOOM के चुनिंदा मॉडल्‍स के साथ एक फ्री माइक भी मिलेगा।

उपभोक्‍ता चुनिंदा वॉशिंग मशीन मॉडल्‍स पर सीमित समय के लिए एक EMI फ्री और चुनिंदा वाटर प्‍यूरीफायर पर एक साल के पैकेज के हिस्‍से के रूप में 4,200 रुपए मूल्‍य की फ्री मेंटेनेंस जैसे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इंस्‍टाव्‍यू साइड-बाई-साइड रेफ्र‍िजरेटर की खरीद पर 11,999 रुपए मूल्‍य का एक मिनी रेफ्र‍िजरेटर मुफ्त मिलेगा। इतना ही नहीं, स्‍पलिट और विंडो एयर कंडीशनर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है,चुनिंदा माइक्रोवेव मॉडल्‍स पर चारकोल लाइटिंग हीटर पर 10 साल की वारंटी उपलब्‍ध कराई जा रही है।
ऑफर की तारीख और उपलब्‍धता: ये विशेष ऑफर्स 20 अगस्‍त, 2024 तक उपलब्‍ध रहेंगे। ग्राहक इन रोमांचक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी LG ब्रांड शॉप और अन्‍य स्‍टोर पर जा सकते हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस पर LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लोगों से ‘फ्रीडम फ्रॉम ई-वेस्‍ट’ अभियान में शामिल होने का आह्वान कर रहा है। यह ई-कचने के जिम्‍मेदार तरीके से रिसाइकलिंग के प्रति जागरूकता फैलाने वाली एक पहल है। लोग https://rb.gy/sljogk पर जाकर इसके लिए शपथ ले सकते हैं। विजेताओं को एक रोमांचक मर्चेंडाइज देकर पुरस्‍कृत किया जाएगा। होंग जू जियोन, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया, ने कहा,भारत के एक प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल ब्रांड होने के नाते, LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इस स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर्स के साथ मनाने के लिए काफी रोमांचित है। हम अपने ग्राहकों को LG के नवीनतम उत्‍पादों के साथ उनके घरों को बेहतर बनाने का एक रोमांचक अवसर प्रदान कर रहे हैं।

LG के बेहतर उत्‍पादों की करें खरीदारी:
LG होम एप्‍लाएंसेस: LG के होम एप्‍लाएंसेस स्‍टाइलिश, इन्‍नोवेटिव और पर्यावरण के अनुकूल हैं, जिनमें LED डिस्‍प्‍ले पैनल, सहज कंट्रोल और विभिन्‍न कलर ऑप्‍शन जैसी एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी शामिल है। प्रोडक्‍ट रेंज में एयर कं‍डीशनर, रेफ्र‍िजरेटर, वॉशिंग मशीन, वाटर प्‍यूरीफायर, माइक्रोवेव और डिशवॉशर शामिल हैं।

LG होम एंटरटेनमेंट: LG के TV, स्‍पीकर्स और प्रोजेक्‍टर्स की रेंज के साथ बेजोड़ मनोरंजन के अनुभव का लुत्‍फ उठाएं। गूगल असिस्‍टेंट, अलेक्‍जा और LG ThinQ AI जैसे बिल्‍ट-इन वॉइस असिस्‍टेंट के साथ लैस LG TV, एक यूनिवर्सल रिमोट के साथ आते हैं जो अधिकांश डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है। OLED, QNED और नैनो सेल सहित विभिन्‍न साइज और टेक्‍नोलॉजी में उपलब्‍ध, LG के होम एंटरटेनमेंट उत्‍पाद एक प्रभावी दृश्‍य अनुभव प्रदान करते हैं। स्‍वतंत्रता दिवस के एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया https://www.lg.com/in/independenceday-offers/ पर जाएं।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker