Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के पहलगाम जाने के बाद हुआ था हमला, NIA को मिले कई बड़े सबूत

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से NIA और इंडियन आईबी की टीमें पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान कई बड़े सबूत हाथ लगे हैं।

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से NIA और इंडियन आईबी की टीमें पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान कई बड़े सबूत हाथ लगे हैं।

पूछताछ में सामने आया है कि मार्च महीने में ज्योति आखिरी बार पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिली थी। इसके बाद चैट होती रहती थी। ज्योति के पहलगाम जाने के बाद हमले को लेकर जांच जारी है और NIA उसे पहलगाम ले जा सकती है।

बांग्लादेश जाना चाहती थी ज्योति
जासूसी रैकेट की कड़ियां आपस में कनेक्ट है और रैकेट के नए माड्यूल का पता चला है। जांच के अनुसार ज्योति मल्होत्रा ने बांग्लादेश के वीजा के लिए अप्लाई किया था। इसमें उसने अपने एड्रेस के तौर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा एरिया दर्ज किया था।

हालांकि वीजा आवेदन पत्र पर तारीख नहीं है। जांच दल का मानना है कि उनकी यात्रा बांग्लादेशी ऑपरेटिव के साथ जुड़ने के लिए थी जो वीडियो शूट के बहाने थी। एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI जासूसी का बांग्लादेश माड्यूल खड़ा कर रही है।

इसमें भारत में सक्रिय उनके जासूसों को इसके ऑपरेटर से जोड़ा जा रहा है। एजेंसी व पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि ज्योति इन्हीं आपरेटर से संपर्क के लिए बांग्लादेश जा रही थी।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!