IND Vs SA U19 Match : वैभव सूर्यवंशी का धुआंधार शतक, पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न

IND Vs SA U19 Match : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 के बीच तीसरा वन डे मैच बुधवार को बेनानी में हुआ जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार पारी खेलते हुए मात्र 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया ।
वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में 8 छक्के और 6 चौकों के साथ मात्र 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिर पुष्पा स्टाइल में अपने शतक को सेलिब्रेट किया । हालांकि भारत की टीम टॉस हार गई जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया ।
🚨 HUNDRED FOR VAIBHAV SURYAVANSHI 🚨
– Smashed 100* runs off 63balls vs SA U19.
– With 8 sixes and 6 fours. pic.twitter.com/al1eebWiVu— Sports Culture (@SportsCulture24) January 7, 2026

अंडर 19 भारतीय टीम की ऑपनिंग के लिए आए वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 24 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा । अपने अर्धशतक में भी वैभव ने 4 छक्के और 5 चौके मारे हालांकि शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही वैभव आउट हो गए ।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में कुल 74 गेंदें खेली जिनमें उन्होनें 127 रन बनाए । इस पूरी पारी में वैभव ने 9 चौके और 10 छक्के मारे । वैभव का स्ट्राइक रेट 171.62 का रहा । अभी साउथ अफ्रीका की टीम की बल्लेबाज़ी बाकी है ।













