IND VS ENG U19: वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल, 6,6,6,6,6… जड़ दिए पांच छक्के, इंग्लैंड गेंदबाजों की 252 के स्ट्राइक रेट से की धुनाई

वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने एक बार फिर धूम मचाई है। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में वैभव ने पांच छक्कों के साथ तूफानी पारी खेली।

IND VS ENG U19: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने एक बार फिर धूम मचाई है। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में वैभव ने पांच छक्कों के साथ तूफानी पारी खेली। लेकिन वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक से चूक गए। वैभव ने 19 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए।

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में मचाई धूम
वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी ने भारत के लिए पहला वनडे जीतना आसान कर दिया है। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के बाद ही वैभव को अंडर-19 टीम में जगह दी गई थी। अब वैभव ने उस मौके का पूरा फायदा उठाया है। वैभव ने इस वनडे में टी20 की तरह रन बनाए हैं। वैभव ने 1.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस युवा भारतीय ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुनाई की है।

गेंदबाजी में भी वैभव की एंट्री
वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जलवा आईपीएल 2025 में भी देखने को मिला, जब राजस्थान रॉयल्स के इस डेब्यूटेंट ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। वैभव अब बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमा रहे हैं। वैभव ने आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी भी की। वैभव ने सिर्फ एक ओवर किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो रन दिए।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!