Honor Killing : प्यार बना मौत की वजह, शादी की जिद करने पर भाई ने ली अपनी ही बहन की जान

Honor Killing : गुरुग्राम में सामने आए एक ब्लाइंड मर्डर के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए ऑनर किलिंग के एंगल से हत्या की गुत्थी सुलझा ली है । गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतका का भाई और उसका दोस्त शामिल है। प्रेम विवाह की जिद से नाराज होकर दोनों ने मिलकर 19 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।


खण्डहर में मिला था युवती का शव, गले पर थे चोट के निशान

दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना मानेसर क्षेत्र अंतर्गत पंचगांव से पाड़ा रोड ग्वालियर गांव के पास एक खण्डहरनुमा ईंट व टीन की झुग्गी में युवती का शव मिलने से इलाके में मिला था । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शव के गले पर चोट के निशान स्पष्ट थे, जिससे हत्या की आशंका गहराई।

सीन ऑफ क्राइम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट टीमों द्वारा जांच की गई, लेकिन प्रारंभ में शव की पहचान नहीं हो सकी। युवती के हाथ की कलाई पर “गुड़िया” नाम गुदा हुआ था, जो बाद में पहचान में अहम सुराग बना।


मृतका की पहचान: यूपी की रहने वाली 19 वर्षीय सुशीला

पुलिस की लगातार जांच और तकनीकी प्रयासों के बाद मृतका की पहचान सुशीला (19 वर्ष), निवासी गांव बाबसा, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। इसके बाद मामले की जांच ने नया मोड़ लिया और हत्या के पीछे ऑनर किलिंग का एंगल सामने आया।


प्रेम विवाह बना हत्या की वजह, भाई ने दोस्त के साथ रची साजिश

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सुशीला अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक युवक से शादी करना चाहती थी । यह बात उसके भाई रविन्द्र (28 वर्ष) को नागवार गुजरी । रविन्द्र ने अपनी बहन को समझाया और वो उसे गुरुग्राम से वापिस अपने गांव एटा में ले गया लेकिन सुशीला बीती 1 दिसंबर को फिर से गुरुग्राम आ गई और अपने प्रेमी से शादी की जिद करने लगी । रविन्द्र गुरुग्राम में एक निजी होटल में कुक का काम करता है।

जब सुशीला गांव से भागकर गुरुग्राम लौट आई और भाई के साथ वापस जाने से इनकार कर दिया, तो रविन्द्र ने अपने दोस्त पुष्पेंद्र (30 वर्ष) के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पुष्पेंद्र गुरुग्राम में एक टायर शॉप पर हेल्पर के रूप में काम करता है।


शादी का झांसा देकर ले गया, चुन्नी से घोंट दिया गला

योजना के तहत 10 दिसंबर 2025 को पुष्पेंद्र ने सुशीला को उसके प्रेमी से शादी कराने का झांसा दिया और कहा कि चलो वो उसके प्रेमी के साथ उसकी शादी करवाएगा । विश्वास में लेकर वह उसे बाइक पर बैठाकर रामपुर चौक से गांव ग्वालियर के पास पंचगांव रोड स्थित खण्डहरों में ले गया, जहां चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद पुष्पेंद्र ने फोन कर रविन्द्र को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को वहीं खण्डहर में छुपा दिया और दोनों मौके से फरार हो गए ।


रामपुर चौक से गिरफ्तारी, पुलिस रिमांड पर भेजे जाएंगे आरोपी

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 20 दिसंबर 2025 को रामपुर चौक, गुरुग्राम से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि हत्या से जुड़े अन्य तथ्यों और सबूतों की बरामदगी की जा सके।


ऑनर किलिंग पर फिर सवाल, समाज को झकझोरने वाली घटना

यह मामला एक बार फिर समाज में ऑनर किलिंग जैसी कुप्रथा पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जहां परिवार की तथाकथित इज्जत के नाम पर एक युवती की जान ले ली गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पुख्ता चार्जशीट दाखिल की जाएगी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!