Haryana Toll Tax: हरियाणा में 1 अप्रैल से बढ़ने वाला है टोल टैक्स, प्रदेश के इन 24 टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा

 

Haryana Toll Tax: हरियाणा में 1 अप्रैल 2025 यानी कल से टोल टैक्स में इजाफा होने वाला है। हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों को 5 से 25 रुपये तक का अतिरिक्त टोल टैक्स देना पड़ेगा।

प्रदेश भर के करीब 24 टोल ऐसे हैं, जिन पर इन बढ़ी हुई कीमतों का प्रभाव पड़ेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए टोल अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हर साल टोल टैक्स में इजाफा होता है।

टोल रेट में हुआ इतना इजाफा

नए रेटों की जानकारी को लेकर किसी वाहन चालक में कोई असमंजस ना रहे, इसलिए सभी सूचियों को टोल बूथों पर लगा दिया गया है। गदपुरी टोल प्लाजा, जो फरीदाबाद- पलवल के बीच पड़ता है, यहां टोल रेट में 5 से 20 रुपए और मंथली पास में 10 रुपए का इजाफा हुआ है।

वर्तमान में यहाँ एक तरफ का किराया 120 रुपए लगता है, लेकिन 1 अप्रैल से इसमें 5 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 125 रुपए का टोल टैक्स लगेगा। वर्तमान में अभी दोनों तरफ से 180 रुपए का टोल टैक्स लगता है, लेकिन अगले महीने से इसके लिए 185 रुपए देने पड़ेंगे।

मंथली पास में भी 10 रुपए का इजाफा

इसी प्रकार कमर्शियल वाहनों को एक तरफ से 190 रुपए के बजाय 195 रुपए, दोनों तरफ से 280 के बजाय 290 रुपए देने पड़ेंगे। भारी वाहनों को एक तरफ से 385 की जगह 400 रुपए और दोनों तरफ से 580 की जगह 600 रुपए देने पड़ेंगे।

टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के मंथली पास में भी 10 रुपए का इजाफा किया गया है। 1 अप्रैल से ऐसे लोगों को 340 रुपए के बजाय 350 रुपए देने होंगे।

लाखों वाहन चालकों पर पड़ेगा असर

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर भी 5 रुपए का इजाफा किया गया है। यहां रोजाना 60000 से 70000 वाहन गुजरते हैं। यहां प्राइवेट कार, जीप और वैन के 50 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल और मिनी बस के 125 रुपए और बस व ट्रक के 255 रुपए टोल टैक्स के रूप में लगेंगे।

इसके अलावा, प्राइवेट कार, जीप और वैन का 950 रुपए का मंथली पास बनाया जाएगा। महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर- 148B पर सिरोही बहाली नांगल चौधरी में बने टोल और हाईवे नंबर- 152D पर नारनौल के जाट गुवाना में टोल दरों पर 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

दिल्ली- पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार अन्य टोल प्लाजा पर भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी लागू हो जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!