IPL 2025 MI vs KKR Preview: आज मुंबई और कोलकाता की टीमें होंगी आमने- सामने, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित-11

IPL 2025 MI vs KKR: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज इस सीजन का अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और आज टूर्नामेंट का 12वां लीग मैच है। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है और वहीं दूसरी और मुंबई इंडियंस की टीम का नेतृत्व हार्दिक पंड्या कर रहे हैं।

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 34 बार एक- दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने कोलकाता को 34 में से 23 मैचों में शिकस्त दी है। वहीं कोलकाता की टीम को महज 11 मैचों में जीत मिली है।
फैंस को आज रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
आमने- सामने की भिड़ंत में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी जरूर रहा है, लेकिन आज के मैच में कोलकाता की टीम इस फासले को कुछ हद तक कम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
दोनों ही टीमों में कई शानदार खिलाडी मौजूद हैं। ऐसे में फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मुंबई इंडियंस की टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची हैं। वहीं कोलकता को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी।
मुंबई इंडियंस की टीम को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कोलकाता की टीम ने पिछले मुकाबले में राजस्थान को शिकस्त दी थी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, रयान रिकलटन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुतुर
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा










