Haryana News: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा, कार में जिंदा जला ड्राइवर
Haryana News: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक का टायर निकलकर कार से टकरा गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया।

Haryana News: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक का टायर निकलकर कार से टकरा गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया।

सूचना मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
आग बुझाने के बाद पुलिस ने कार से शव को बाहर निकाला और अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक की पहचा नोएडा के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजानों को इस हादसे की जानकारी दी है।
उजीना गांव के पास हादसा
जानकारी के अनुसार मंगलवार की कारत करीब 9 बजे वैगनआर कार फिरोजपुर झिरका की ओर से आ रही थी। जब वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव उजीना से करीब 5km पहले पहुंच, इसी दौरान सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई।
जिससे वह बेकाबू होकर पलट गई। ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल पाता, इतने में ही कार में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार जलने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना के करीब 10 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।









