Haryana News: हरियाणा का पहला Airport आज से होगा शुरू, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Haryana News: पीएम नरेंद्र मोदी आज हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले Airport का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही International टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। हिसार एयरपोर्ट को शंख के आकार में बनाया जा रहा है। पीएम हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली फ्लाइट को आज हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री रैली को भी संबोधित करेंगे।Haryana News
हिसार एयरपोर्ट का निर्माण 7,200 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। इसे दिल्ली के IGI के विकल्प के रूप में 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग हुआ है।

यह इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसके साथ होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, आईटी इंडस्ट्री विकसित की जाएगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी। बड़े पैमाने पर रोजगार विकसित होंगे। Airport से हरियाणा से सटे राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी फायदा मिलेगा। सरकार का दावा है कि एक लाख से ज्यादा नौकरियां आएंगी।Haryana News
हिसार से अयोध्या जाने या आने का समय 14 घंटे से कम होकर 2 घंटे हो जाएगा। वहीं टैक्सी के लिए 10 हजार रुपये किराए के मुकाबले लोग 3400 रुपये में अयोध्या पहुंच जाएंगे।

हिसार से अयोध्या के लिए Flight का समय सुबह 10.40 बजे का है। हालांकि, कल ये Flight आधे घंटे पहले सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की तरफ से मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी गई है।Haryana News










