Haryana News: हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रोहतक से पानीपत तक 70 KM तक डबल रेलवे लाइन का काम शुरू

Haryana News: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रोहतक से पानीपत रूट पर 70 किमी. तक डबल रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है।Haryana News
जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने 1170 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ट्रैक को डबल करने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रोहतक से पानीपत तक 70 किलोमीटर तक डबल रेलवे लाइन भी बिछाई जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोहतक से पानीपत तक केवल एक ही रेलवे लाइन बिछी हुई थी। जिसकी वजह से ट्रेनों को अप डाउन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रोहतक के बीच के हिस्से में 315.40 करोड़ रूपए की लागत से एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया गया है। जिससे रोहतक शहर के भीतरी हिस्से से रेलवे फाटक को खत्म किए गए है। ऐसा इसलिए है कि एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने के बाद सभी ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक के ऊपर से जाने लगी हैं। इसके साथ ही रेलवे फाटक खत्म होने से लोगों को जाम से भी राहत मिल सकेगी।Haryana News
क्या बोले अधिकारी
खबरों की मानें, तो जनसंपर्क अधिकारी रेलवे दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। जिससे ट्रेनों के संचालन में सुचारू ढंग से हो पाएगा। उम्मीद है जल्द ही यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।Haryana News











